sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, September 30th 2024

रुका नहीं हूं, झुका नहीं हूं…. Adipurush विवाद पर फूट-फूटकर रोए थे लेखक मनोज, अब बोली बड़ी बात

Manoj Muntashir: मनोज मुंतशिर ने ही ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स लिखे थे। उन्होंने खुलासा किया कि विवाद होने के बाद वो खूब रोए थे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Manoj Muntashir on Adipurush controvesry
आदिपुरुष विवाद पर मनोज मुंतशिर | Image: instagram

Manoj Muntashir: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों से काफी आलोचना मिली थी। रामायण पर आधारित इस फिल्म को देख लोग इतना भड़क उठे थे कि मेकर्स को जान की धमकियां भी मिलने लगी थी। अब इतने महीनों बाद ‘आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर ने कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है।

मनोज मुंतशिर ने ही ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म के डायलॉग्स लिखे थे। फिल्म के डायलॉग्स को दर्शकों ने ‘अपमानजनक और आपत्तिजनक’ बताया। कुछ लोगों ने तो ‘छपरी’ भी करार दिया था। अब मनोज ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे विवाद के बाद वो रोने लगे थे। 

आदिपुरुष विवाद पर रोने लगे थे लेखक मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने कहा कि बवाल मचने के बाद वो काफी रोए थे और तब उन्हें सीख मिली कि जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं रहता। बातचीत के दौरान वो इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कहा- “रोया था मैं। एक इंसान के तौर पर मैंने ये समझा कि कुछ भी स्थाई नहीं है। जो आज है, हो सकता है ये कल ना हो, लेकिन ये भी सीखा कि जो अच्छा है, वो कल बुरा भी हो सकता है और वो परसो अच्छा भी हो सकता है। तो मैं रुका नहीं हूं, झुका नहीं हूं, मैं दिन रात कोशिश कर रहा हूं"। 

मनोज मुंतशिर ने डायरेक्टर से क्या कहा था?

मनोज ने आगे बताया कि कैसे ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग में भी उन्होंने ओम राउत से कहा था कि फिल्म कुछ जगहों पर 'खोखली' लग रही है। तब लेखक से डायरेक्टर ने कहा था- "सर, हमें अपनी पहुंच बढ़ानी है। हम अगर सहज और सरल बात करेंगे तो होगी लेकिन आप तो रामायण, वाल्मिकी वाले स्कूल से आते हैं तो आपको ये शैलो लगेगा’। मैंने कहा अच्छा ये बात सही हो सकती है।"

‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया था। रिलीज के बाद फिल्म के डायलॉग्स और VFX की जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर फिल्म को बुरी तरह ट्रोल किया गया और कई सीन्स को लेकर meme तक बनाए गए। 

ये भी पढ़ेंः सिनेमा में योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सरकार का ऐलान

Updated 11:26 IST, September 30th 2024