अपडेटेड 21 March 2025 at 12:16 IST

एक्ट्रेस रश्मिका को जिम में पसीना बहाना पसंद, वर्कआउट की फोटो शेयर की

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का सोशल मीडिया फीड इस बात का सबूत है कि दिवा को जिम में पसीना बहाना पसंद है।

Rashmika Mandanna
Rashmika Mandanna at the gym | Image: Rashmika Mandanna/Instagram

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का सोशल मीडिया फीड इस बात का सबूत है कि दिवा को जिम में पसीना बहाना पसंद है। फिटनेस से जुड़ी हुई अपनी सीरीज 'कोई भी मुझे वो काम करने से नहीं रोक सकता जो मुझे पसंद है' के हिस्से के रूप में, 'एनिमल' एक्ट्रेस ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर फिटनेस के लिए अपने प्यार को शेयर किया।

रश्मिका ने वर्कआउट के बाद की कुछ फोटो शेयर कीं, जिसमें उनके एब्स और आकर्षक मुस्कान दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चाहे कहीं भी, कैसे भी, किसी भी अवस्था में क्यों न हो... मैं हमेशा वर्कआउट करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लूंगी.... मुझे वो काम करने से कोई नहीं रोक सकता जो मुझे पसंद है... पार्ट-2।"

इससे पहले, रश्मिका ने सीरीज के भाग एक में खाने के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की थी, 'कोई भी मुझे वो काम करने से नहीं रोक सकता जो मुझे पसंद है'। वह आम के हलवे का लुत्फ़ उठाती नज़र आईं। 'पुष्पा' एक्ट्रेस नीले डेनिम के साथ काले रंग के टैंक टॉप में स्टाइलिश दिखीं।

रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, “कोई भी मुझे वो काम करने से नहीं रोक सकता जो मुझे पसंद है! पार्ट-1!” रश्मिका के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह सलमान खान के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित 'सिकंदर' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। सलमान और रश्मिका के अलावा, इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में हैं।

Advertisement

यह फिल्म 2014 की ब्लॉकबस्टर 'किक' के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान की फिर से वापसी है। 'सिकंदर' ईद-उल-फितर के मौके पर 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, रश्मिका आयुष्मान खुराना अभिनीत "थामा" का भी हिस्सा होंगी।

ये भी पढ़ें- 'बीवी ने क्लास लगाई होगी...'; 4 शादी वाले बयान पर पाकिस्तानी एक्टर ने दी सफाई, तो लोगों ने ऐसे की टांग-खिंचाई

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 12:16 IST