अपडेटेड 13 August 2024 at 16:09 IST
मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीख रहीं एक्ट्रेस Mrunal Thakur, खुद को बताया फ्यूचर फार्मर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कुछ दिन पहले खेती करने की इच्छा जताई थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actress Mrunal Thakur: फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में मिट्टी के बर्तन बनाते हुए कई वीडियो शेयर किए। इस वीडियो में वह मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीख रही हैं। वह चाक पर दोनों हाथों से सनी हुई मिट्टी से बर्तनों को आकार देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में अभिनेत्री बिना मेकअप के पूरी तरह से काले रंग की एक खूबसूरत ड्रेस और ढीले पोनीटेल में बंधे बालों के साथ काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कुछ दिन पहले खेती करने की इच्छा जताई थी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे उनके 'भविष्य की किसान' बनने की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने इस प्रशिक्षण की झलक लोगों के साथ साझा की है। मृणाल के इंस्टाग्राम पर 13.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
साथ ही एक अन्य वीडियो में मृणाल स्टार फ्रूट के खेत में घूमते हुए यह कर रही हैं, "हे भगवान...हम लोग यह स्कूल में खाते थे...वाह, कितना स्वादिष्ट है।"
Advertisement
उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को हैशटैग फ्यूचर फार्मर के कैप्शन लगाकर लोगों के साथ साझा किया। एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि वह अपने पैसे को खाद्य, पौधों, और खेती के लिए उपयुक्त भूमि पर निवेश करना चाहती हैं।
इसके अलावा एक दूसरी स्टोरी में मृणाल ने सफेद एथनिक कुर्ता पहनकर, तमिलनाडु के कोयंबटूर में आदियोगी शिव की मूर्ति के सामने पोज देते हुए एक तस्वीर साझा की। इस चित्र में भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Advertisement
बता दें, मृणाल ने 2012 में टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां' से अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने 'अर्जुन', 'कुमकुम भाग्य' जैसे शो और 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'धमाका', 'सीता रामम', 'पिप्पा' जैसी फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में, उन्होंने तेलुगु फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में एक छोटा सा रोल किया है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिका में हैं।
मृणाल की अगली फिल्मों में 'पूजा मेरी जान', 'सन ऑफ सरदार 2', और 'है जवानी तो इश्क होना है' शामिल हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 16:09 IST