अपडेटेड 3 July 2021 at 21:47 IST
एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा ने राजनेता भव्य बिश्नोई संग तोड़ी सगाई, सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरें
फिल्म एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada) ने राजनेता भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फिल्म एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada) ने राजनेता भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए 4 महीने बाद सगाई तोड़ने की घोषणा करते हुए एक नोट साझा किया। बता दें कि इस जोड़े ने कुछ समय पहले जयपुर में अपनी शादी की रस्में शुरू कर दी थीं।
मेहरीन पीरजादा और भव्य बिश्नोई ने तोड़ी सगाई
मेहरीन ने अपने नोट में लोगों को उन्हें प्राइवेसी देने के लिए कहा है और लिखा है कि वह अपने काम और भविष्य की परियोजनाओं को जारी रखेंगी। उन्होंने लिखा, “मैंने और भव्य बिश्नोई ने अपनी सगाई तोड़ने और शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। यह एक फैसला है जो सौहार्दपूर्ण और सर्वोत्तम हित में लिया गया है।”
उन्होंने कहा कि वह भविष्य में बिश्नोई परिवार के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती। नोट में लिखा है, “दिल से सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है। इस बारे में मैं केवल यही बयान दूंगी और मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा क्योंकि यह एक बहुत ही निजी मामला है। इस बीच मैं काम करना जारी रखूंगी और अपनी भविष्य की परियोजनाओं और प्रदर्शनों में अपना बेस्ट देने की उम्मीद करूंगी।”
गौरतलब है कि मार्च में मेहरीन के भाई गुरफतेह सिंह पीरजादा (Gurfateh Singh Pirzada) ने शादी के जश्न की कई तस्वीरें शेयर की थी। बता दें कि भव्य बिश्नोई युवा कांग्रेस नेता हैं और राजनेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय भजन लाल के पोते हैं। वही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से सारी तस्वीरें हटा दी हैं।
मेहरीन पीरजादा का करियर
Advertisement
महरीन ने 2017 में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कृष्णा गाड़ी वीरा प्रेमा गढ़ा के साथ तेलुगु में अपनी शुरुआत की, जिसमें नानी भी मुख्य भूमिका में थे। उन्हें आखिरी बार रमना तेजा की ‘अश्वत्थामा’ में देखा गया था। फिल्म में नागा शौर्य ने भी अभिनय किया था। अब वह आगामी तेलुगु फिल्म ‘F3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अनिल रविपुडी कर रहे हैं। फिल्म में वेंकटेश, वरुण तेज और तमन्ना मुख्य भूमिका में होंगे। यह 27 अगस्त, 2021 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः Family Man 2 फेम सामंथा अक्किनेनी की नई फोटो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, एक घंटे में मिले 10 लाख लाइक्स
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 July 2021 at 21:39 IST
