अपडेटेड 9 January 2025 at 11:28 IST

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने 'मोगली' को बताया ‘खुशियों की छोटी गठरी’

मनीषा ने पालतू पेट मोगली के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया और बताया कि वह “खुशियों की छोटी सी गठरी” है।

manisha koirala
manisha koirala | Image: Instagram

Manisha Koirala News: सदाबहार अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने पालतू पेट (कुत्ता) का साथ पाकर खुश और आभारी हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेत्री ने मोगली के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया और बताया कि वह “खुशियों की छोटी सी गठरी” है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री मनीषा कोइराला कभी अपने वर्कआउट तो कभी सैर— सपाटे से संबंधित पोस्ट साझा करती रहती हैं। इस बार अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में पालतू पेट (कुत्ता) को स्थान दिया, जिसका नाम उन्होंने ‘मोगली’ बताया।

इंस्टाग्राम पर मोगली के साथ एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “मोगली कोइराला जो छोटी सी खुशियों की गठरी है। मुझे हमेशा बिना शर्त ढेरों खुशियां, प्यार और दुलार देता है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मेरे पपी ने मुझे कृतज्ञता का सही अर्थ सिखाया और मैं उसे अपने साथ पाकर बहुत खुश और आभारी हूं।"

मनीषा कोइराला ने प्रशंसकों के साथ हाल ही में एक हल्का-फुल्का पल साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी हंसी के पीछे का कारण बताया था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें खुद पर हंसी क्यों आई।

Advertisement

डाली गई लेटेस्ट पोस्ट में मनीषा जिम में मेहनत करती नजर आई थीं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी, मुझे बस खुद पर हंसना पड़ता है। जीवन हर चीज को गंभीरता से लेने के लिए बहुत छोटा है और सच में कहूं तो खुद का मनोरंजन के लिए ये क्षण हल्के-फुल्के और वास्तविक हैं।"

मनीषा कोइराला ने हाल ही में किए एक पोस्ट में बताया था कि 'प्रकृति का साथ' खुद को रिचार्ज करने का बेहतरीन उपाय है। मनीषा कोइराला ने लिखा था, "यदि आप शांति की तलाश कर रहे हैं या खुद को रिचार्ज करने का तरीका खोज रहे हैं, तो प्रकृति की सैर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। प्रकृति की सैर के लिए जंगल की सैर। शिनरिन-योकू (शिनरिन-योकू जापान की एक प्राचीन कला है। इसका मतलब है, जंगल के वातावरण में खुद को बिठाना या अपनी इंद्रियों के जरिए जंगल से जुड़ना) केवल जंगल में टहलना नहीं है - यह एक सचेत यात्रा है, जो इंद्रियों को जागृत करती है। सरसराहट करने वाली पत्तियां, पक्षियों की चहचहाहट और ताजी मिट्टी की सुगंध मन और आत्मा को तरोताजा महसूस कराती है।"

Advertisement

अभिनेत्री ने आगे लिखा था, “ प्रत्येक कदम ने मुझे याद दिलाया कि कैसे प्रकृति हमारे लिए खास है, शांति और एक खास नजरिया देती है। यदि आप आराम करने, गहरी सांस लेने और खुद को रिचार्ज करने का तरीका खोज रहे हैं, तो प्रकृति की सैर शायद आपके लिए जरूरी उपाय है।"

पोस्ट के अंत में अभिनेत्री ने प्रशंसकों से पूछा, "पिछली बार आपने प्रकृति को अपने ऊपर कब जादू चलाने दिया था?”

कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहती हैं और अक्सर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को भी अपनी दिनचर्या में शरीर के लिए लाभदायक चीजों को शामिल करने की अपील करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर कैसा था हिना खान का पहला रिएक्शन? बोलीं- मीठा खाने का मन था, लेकिन रॉकी आया और…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 11:28 IST