Published 13:28 IST, September 11th 2024
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
Malaika Arora Father Death: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह मुंबई की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली।
Malaika Arora Father Death: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह मुंबई की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अनिल अरोड़ा ने बांद्रा की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और अरोड़ा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है और जांच जारी है।
इस बीच एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह सच है कि मलाइका के पिता की आज सुबह मृत्यु हो गई। उन्होंने खुदकुशी नहीं की है। यह एक हादसा था। सब सदमे में हैं क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी या ऐसी कोई बात नहीं थी।’’ सूत्र के अनुसार पुलिस के पंचनामे से चीजें साफ हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: पंजाबी हिंदू, मर्चेंट नेवी में नौकरी और क्रिश्चन से शादी... जानिए मलाइका अरोड़ा के पिता के बारे में
Updated 13:28 IST, September 11th 2024