अपडेटेड 12 March 2024 at 23:38 IST
वेस्टर्न और एथनिक के फ्यूजन लुक में नजर आईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, फैंस को भा रहा ये अंदाज
पॉलिटिकल वेब सीरीज 'महारानी' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Huma Qureshi Western And Ethnic Fusion Look: पॉलिटिकल वेब सीरीज 'महारानी' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें वेस्टर्न और एथनिक लुक के फ्यूजन ड्रेस में देखा जा सकता है।
हुमा 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' में एक कॉमेडी चैंपियन की भूमिका भी निभा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है।
तस्वीरों में हुमा ने नारंगी रंग का टैंक टॉप, नीली फिटेड डेनिम और नारंगी और लाल रंग का लंबा श्रग पहना हुआ है।
मेकअप के लिए उन्होंने पिंक लिपस्टिक, और अपने गालों को रेड ब्लश से हाईलाइट किया। उन्होंने आपने बालों को पोनीटेल में बांधा।
Advertisement
एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वैलरी और लाल हील्स के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया।
'महारानी' सीजन तीन में अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 7 मार्च से सोनी लिव पर प्रसारित हो रही है।
Advertisement
हुमा अगली बार फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 23:38 IST