अपडेटेड 3 April 2025 at 11:32 IST

प्रकाशित हुई एक्टर वीर दास की पहली किताब ‘द आउटसाइडर’

अभिनेता-कॉमेडियन, लेखक वीर दास की लिखी किताब प्रकाशित हो चुकी है। वीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि ‘द आउटसाइडर’ लिखने में उन्हें लगभग दो साल लगे।

किताब ‘द आउटसाइडर’
किताब ‘द आउटसाइडर’ | Image: IANS

अभिनेता-कॉमेडियन, लेखक वीर दास की लिखी किताब प्रकाशित हो चुकी है। वीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि ‘द आउटसाइडर’ लिखने में उन्हें लगभग दो साल लगे। कहानी ऐसी है, जिसे लिखने में उन्होंने खूब मेहनत की है और यह केवल उनकी नहीं, बल्कि सभी लोगों की है।

इंस्टाग्राम पर किताब की झलक दिखाते हुए वीर दास ने कैप्शन में लिखा, “मैंने एक किताब लिखी है! आप अभी ‘द आउटसाइडर’ का प्री-ऑर्डर कर सकते हैं! यह दुनिया भर में अलग-अलग दुनिया में ठोकर खाए शख्स के जुनून की कहानी है। साथी घुमक्कड़ों के लिए ...जो अपनेपन की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो मेरी कहानी आपकी है। आप भी एक आउटसाइडर हैं।”

वीर दास ने बताया कि ‘द आउटसाइडर’ को लिखने में उन्हें दो साल लगे और इसके लिए उन्होंने अपने इमोशंस के साथ हर लाइन को लिखने में खूब मेहनत की है। उन्होंने बताया, “किताब को लिखने में मैंने अपना दिल उड़ेल कर रख दिया। यह मेरी पहली किताब है, इसे लिखने में दो साल लगे और यह अब तक का सबसे मुश्किल काम है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी और आप इसका समर्थन करेंगे।”

अपने अनुभवों के बारे में दास ने बताया कि कैसे असफलता ने उनकी सफलता के मार्ग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वीर ने कहा, "मेरा जीवन अजीब रहा है, मैं अपने काम को लेकर दुनिया भर में खूब घुमा हूं। मुझे नहीं पता कि नाइजीरिया में भारतीय बच्चा, मुंबई में अमेरिका से लौटा लड़का, कॉमेडी में बॉलीवुड का लड़का, बॉलीवुड में स्टैंड-अप कॉमेडी का लड़का और अमेरिकी कॉमेडी में कोई भारतीय कैसे बन जाता है। करियर के उतार-चढ़ाव से जूझने तक, वीर की यात्रा आत्म-खोज, दिल टूटने, असफलता और कई खुशियों से भरी रही।

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 11:32 IST