अपडेटेड 16 November 2024 at 20:39 IST

Chandigarh साहित्य महोत्सव में शामिल होंगे एक्टर Tusshar Kapoor, शेयर करेंगे अपने अनुभव

चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक यहां सुखना लेक क्लब में होगा। फेस्ट की डायरेक्टर सुमिता मिश्रा ने बताया कि फेस्ट में अभिनेता तुषार कपूर भी शिरकत करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

Tushar Kapoor
तुषार कपूर | Image: IANS

Tushar Kapoor In Chandigarh Literature Festival: चंडीगढ़ साहित्य महोत्सव का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक यहां सुखना लेक क्लब में होगा। फेस्ट की डायरेक्टर सुमिता मिश्रा ने बताया कि फेस्ट में अभिनेता तुषार कपूर भी शिरकत करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। सुखना लेक क्लब में आयोजित होने वाले लिट फेस्ट लिटराटी 2024 का मुख्य आयोजन 23 और 24 नवंबर को होगा। उससे पहले 22 नवंबर को शाम-ए-गजल के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। आयोजन के दूसरे दिन 23 नवंबर को संगीत जगत के जाने-माने कलाकार पंडित सुभाष बोस अपनी प्रस्तुति देंगे।

सुमिता मिश्रा ने बताया, “23 नवंबर को स्वर्गीय रतन टाटा की जीवनी का विमोचन और उनके जीवन के विविध आयामों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड पर लिखी गई किताब का भी विमोचन किया जाएगा और वहां भारतीय सेना की बहादुरी से जुड़े किस्सों पर सेवा के उच्च अधिकारी चर्चा करेंगे।” इसके साथ पंजाब के युवा कवियों की रचनाओं पर भी चर्चा होगी। लिट फेस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता तुषार कपूर भी शिरकत करेंगे और फेस्ट में अपने अनुभव साझा करेंगे। लिटराटी के अंतिम दिन 24 नवंबर को लेखक सुरजीत पाठक को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

यही नहीं, फेस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी के लेखन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होगी। इसके साथ देश की साझा संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब, खान पान और रहन-सहन पर भी चर्चा होगी।

इस बीच, तुषार कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने धर्मांशु परमार उर्फ ​​मोंटी के निर्देशन में बनी तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘थोली प्रेमा’ के रीमेक ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेत्री करीना कपूर थीं। कपूर ने ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘ये दिल’ ‘गायब’ के साथ ‘खाकी’, ‘क्या कूल हैं हम’ ‘गोलमाल’ ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्में की। इसके साथ तुषार कपूर ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में भी काम कर चुके हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'परिवार, अब हम चार...' दूसरी बार पिता बनने के बाद Rohit Sharma का पहला रिएक्शन, बयां किया हाल-ए-दिल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 20:39 IST