अपडेटेड 11 March 2024 at 21:05 IST

मलयालम फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं Aspirants के ‘संदीप भैया’, निभाएंगे ये भूमिका

सनी हिंदुजा ने कहा कि मलयालम सिनेमा की दुनिया में प्रवेश करना एक रोमांचक यात्रा रही और मैं मलयालम फिल्म प्रेमियों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।

Actor Sunny Hinduja
सनी हिंदुजा करेंगे मलयालम फिल्मों में डेब्यू | Image: IANS

Actor Sunny Hinduja Malyalam Debut: एक्‍टर सनी हिंदुजा फिल्म 'हैलो मम्मी' से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह इसमें एक तंत्र-मंत्र करने वालेे व्‍यक्ति की भूमिका निभाएंगे।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, "मलयालम सिनेमा की दुनिया में प्रवेश करना एक रोमांचक यात्रा रही और मैं मलयालम फिल्म प्रेमियों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं। मैं अपने किरदार के बारे में खुलासा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, मुझे उम्मीद है कि मेरा यह किरदार दर्शकों के मन में जिज्ञासा पैदा करेगा।''

अपने नए लुक की अटकलों को बढ़ाते हुए सनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'हैलो मम्मी' से अपने लुक की एक झलक शेयर की थी।

तस्वीरों में एक्‍टर की अंगुलियों पर कई सारे टैटू नजर आ रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी और शराफ यू धीन भी हैं।

Advertisement

'हैलो मम्मी' की कहानी संजो जोसेफ ने लिखी है। इसका निर्देशन वैशाख एलान्स ने किया है।

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 21:05 IST