अपडेटेड 8 September 2024 at 22:31 IST
फिल्म 'जिगरा' में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा... वेदांग रैना ने क्यों कही ये बात
फिल्म ‘जिगरा’ के लिए ‘फूलों का तारों’ गीत गाने वाले अभिनेता वेदांग रैना ने कहा कि फिल्म में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Vedang Raina: फिल्म ‘जिगरा’ के लिए ‘फूलों का तारों’ गीत गाने वाले अभिनेता वेदांग रैना ने कहा कि फिल्म में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा है। वेदांग ने आईएएनएस को बताया, ''जिगरा के लिए ‘फूलों का तारों का’ गाना मेरे लिए एक खास अनुभव था। संगीत हमेशा से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है और जब निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर मेरी थोड़ी सी गायकी देखी तो उन्हें लगा कि यह इस फिल्म के लिए एकदम सही रहेगा।''
वासन बाला द्वारा निर्देशित "जिगरा" का टीजर रविवार सुबह रिलीज किया गया। फिल्म वेदांग और आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए भाई-बहन के किरदार की कहानी है, जो बचपन में परेशानियों से गुजरते हैं। जोया अख्तर की "द आर्चीज" से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता के लिए आलिया के साथ काम करना और भाई-बहन के रिश्ते को निभाना खास रहा।
उन्होंने कहा, ''मैं बेहद रोमांचित हूं कि मुझे इस खूबसूरत गाने को गाने का मौका मिला, खासकर इसलिए क्योंकि यह टीजर के मूड को सेट करने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आलिया भट्ट के साथ काम करना और भाई-बहन के रिश्ते को निभाना वाकई ख़ास था, और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो कई लोगों के दिलों को छू जाएगा।''
अपनी गायन और अभिनय क्षमता दिखाने के बारे में उन्होंने कहा, “जिगरा में एक्टिंग और सिंगिंग करना एक सपने के सच होने जैसा लगता है, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'' 'जिगरा' एक बहन के अपने भाई के प्रति उसके प्यार की कहानी है। जो अपने भाई के प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ फेम वासन बाला ने किया है। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'जिगरा' 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 September 2024 at 22:31 IST