अपडेटेड 20 July 2024 at 22:34 IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने Kalki 2898 AD के मेकर्स को थमाया लीगल नोटिस, कहा- हिंदुओं की भावनाओं...

फिल्म को कल्कि भगवान को मानने वाले भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाली बताया है।

Follow : Google News Icon  
Kalki 2898 AD movie in controversy
विवादों में कल्किल 2898 एडी फिल्म | Image: PTI, IMDB

Kalki 2898 AD movie in controversy: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी फिल्म विवादों में घिर आई है। फिल्म पर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। इसको लेकर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस थमा दिया है।

इस नोटिस में भारतीय ग्रंथों में दर्ज भगवान श्री कल्कि के अवतार का उल्लेख करते हुए फिल्म में दिखाए गए दृश्य को काल्पनिक बताया है।

क्या लगाए गए है आरोप?

फिल्म को कल्कि भगवान को मानने वाले भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाली बताया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उज्जवल नारायण शर्मा ने कहा कि इस नोटिस का 15 दिनों मे जवाब दिया जाना है। जो भी लोग इस फिल्म से जुड़े हैं उन्हें जनभावना के साथ खिलवाड़ करने के लिए माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल कर आपराधिक केस दर्ज कराएंगे।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा…?

वहीं, 'कल्कि' के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, "भारत भावनाओं, आस्था और विश्वास का देश है। आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।"

Advertisement

उन्होंने कहा, “भगवान कल्कि भगवान विष्णु के अंतिम अवतार हैं यानी उनके बाद कोई अवतार नहीं होगा। इसके बारे में बहुत कुछ लिखा गया है, उसी का पालन करते हुए श्री कल्कि धाम की स्थापना की गई और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया। यह फिल्म (कल्कि) हमारे शास्त्रों में वर्णित और लिखित बातों के खिलाफ है। इस फिल्म ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”

आचार्य ने कहा कि मेरी कुछ आपत्तियां हैं, जिन्हें मैंने नोटिस में दर्ज कर दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। हम किसी भी कीमत पर किसी को भी हमारे सनातन धर्म और हमारे शास्त्रों से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। फिल्म निर्माताओं के लिए हिंदू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ करना एक फैशन बन गया है।

Advertisement

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

कल्कि 2898 एडी बीते महीने 27 जून को रिलीज हुई थीं। फिल्म में प्रभास 'भैरवा' के किरदार में हैं, तो वहीं दीपिका पादुकोण 'सुमति' की भूमिका में नजर आईं। वहीं अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है, जो भगवान विष्णु के दसवें अवतार 'कल्कि' की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Periods मिस होने से परेशान हुईं ट्विंकल खन्ना, 50 साल की उम्र में सताया प्रेग्नेंसी का डर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 22:34 IST