अपडेटेड 30 July 2023 at 12:28 IST

Kangana Ranaut के नाम पर अकाउंट हैक, फैंस को किया आगाह, 'चंगू मंगू गैंग' को बताया जिम्मेदार

कंगना रनौत ने 30 जुलाई की सुबह इंस्टास्टोरी में सोशल अकाउंट हैकिंग को लेकर तीन पोस्ट्स की। मुद्दे को सीरियस बताते हुए मुंबई पुलिस से मदद मांगी है।

Follow : Google News Icon  
PC: kangana/twitter
PC: kangana/twitter | Image: self

Kangana Slams Changu Mangu: बी टाउन क्वीन ने सुबह सुबह फिर चंगू मंगू गैंग की करतूत का फाश करते हुए क्लास लगाई है। कहा है कि उनके नाम पर लोगों को कुछ संदेश भेजे जा रहे हैं और ये इसके पीछे मूवी माफिया है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • एक्ट्रेस की मानें तो फिल्म माफिया की करतूत
  • उनके नाम पर अकाउंट किए जा रहे हैक
  • एक मैसेज शेयर का स्क्रीन शॉट शेयर कर कहा इससे मेरा लेना देना नहीं

स्क्रीनशॉट से बताई कहानी

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत मूवी माफिया और चंगू मंगू गैंग के छुपे एजेंडे की परत दर परत खोल रही हैं। बातों को बिना किसी लाग लपेट के एज इट इज रखने में यकीन रखने वाली बोल्ड एक्टर ने बोला कि आज सुबह मुझे इसकी जानकारी मिली है कि फिल्म माफिया रैकेट ऑपरेट कर रहा है जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहे हैं।

kangana

उन्होंने इसके साथ एक मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया जो उन्हें किसी अपने ने फॉरवर्ड किया है। जिसमें लिखा है- आपको कंगना रनौत के वेरिफाइड अकाउंट पर किए गए लाइक्स और कमेंट की वजह से चुना गया है। एक्टर आपसे बात करना चाहती हैं। मैं लौरा हूं और उनकी ऑनलाइन मैनेजर भी। क्या आप उनके निमंत्रण को स्वीकारेंगे या फिर उनसे बात करने के अवसर को नकार देंगे? जो भी है मुझे बता दें, जिससे मैं उन्हें बता सकूं।

'चंगू मंगू', 'मूवी माफिया' से फैंस को किया आगाह

कंगना ने आगे कहा है- मेरा इस शख्स (लौरा) से कोई संबंध नहीं है और ऐसा कोई ऑनलाइन मैनेजर भी नहीं है, ये चंगू मंगू गैंग हैं...जिनकी फिल्म छुट्टी के दिन भी खास कमाई नहीं कर पाई जितना मर्णिकर्णिका ने रिलीज के एक दिन में कमा लिया था और जिसे इन्होंने फ्लॉप करार दिया था...आप इन लोगों के जाल में न फंसे।

Advertisement
kangana

साइबर क्राइम सेल से मांगी मदद

kangana

इसके साथ ही एक्टर ने मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच से मदद मांगी है। सिफारिश की है कि चंगू मंगू गैंग के खिलाफ कार्रवाई करें जो उनके नाम पर हैकिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करने वाली धाकड़ एक्ट्रेस काफी दिनों से बिना नाम लिए बॉलीवुड के बड़े नामों को कटघरे में खड़ा कर रही हैं। लगातार बता रही हैं कि एक गैंग है जो उनके खिलाफ गलत प्रचार कर रहा है। उनका इशारा करण जौहर, रणबीर और आलिया की ओर रहा है।

ये भी पढ़ें-   'नेपो गैंग ' से कंगना का मासूम सा सवाल, पूछा- इतना सन्नाटा क्यों है, बिजी हैं क्या?

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 30 July 2023 at 12:09 IST