अपडेटेड 23 October 2024 at 13:58 IST
शूजित सरकार की अगली फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, 'आई वांट टू टॉक' का किया ऐलान
अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म के नाम की घोषणा बुधवार को की। निर्माण कंपनी ‘राइजिंग सन फिल्म्स’ और ‘किनो वर्क्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का नाम ‘आई वांट टू टॉक’ होगा। इसके निर्देशक शूजित सरकार हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म के नाम की घोषणा बुधवार को की।
निर्माण कंपनी ‘राइजिंग सन फिल्म्स’ और ‘किनो वर्क्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का नाम ‘आई वांट टू टॉक’ होगा। इसके निर्देशक शूजित सरकार हैं।
फिल्म अब 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी, जबकि पहले यह 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के नाम की घोषणा की और लिखा, ‘‘ हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे बातें करना पसंद है। यह एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के उज्ज्वल पहलू को देखता है...भले ही जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए...’’
Advertisement
बच्चन आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे। वहीं कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए सरकार ने आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘सरदार उधम’ का निर्देशन किया था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 13:58 IST