अपडेटेड 4 August 2023 at 17:32 IST

Ghoomer Trailer: सैयामी खेर के बाएं हाथ ने दिखाया कमाल, कोच बनकर अभिषेक बच्चन ने भी लूट ली महफिल, देखें ट्रेलर

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Follow : Google News Icon  
Ghoomer Trailer, Abhishek Bachchan, Saiyami Kher (Credit: Instagram)
Ghoomer Trailer, Abhishek Bachchan, Saiyami Kher (Credit: Instagram) | Image: self

Ghoomer Trailer Release: फिल्म जगत के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। आने वाले दिनों में भी सिनेमाघरों की चांदी होने की पूरी संभावना है। शुक्रवार को अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म में वह एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। सैयामी खेर भी फिल्म में लीड रोल में हैं। 12 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी। दर्शकों की ओर से ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर रिलीज
  • आर बाल्की ने किया है फिल्म का निर्देशन 
  • अमिताभ बच्चन कैमियो रोल में आएंगे नजर 

एक हाथ गंवाने पर भी नहीं मानती हार

फिल्म घूमर एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, लेकिन अन्य फिल्मों से इसकी कहानी काफी अलग होने वाली है। ट्रेलर देख फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। अनिना (सैयामी खेर) क्रिकेटर बनने का सपना देखती है कि एक हादसे में वह अपना दाया हाथ गंवा देती है। इस घटना के बाद वह अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश करती है, कि तभी उन्हें कोच (अभिषेक बच्चन) का साथ मिलता है। 

अभिषेक ठान लेते हैं कि वो अनिना को भारतीय टीम में जगह दिलाकर रहेंगे। अनिना एक हाथ से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देती है। एक प्रोफेशनल की तरह वह रोजाना कई घंटे ट्रेनिंग करती है और अंत में उन्हें कामयाबी भी मिल जाती है। लेकिन भारतीय टीम में वह क्या कमाल दिखा पाएगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 

Advertisement

सैयामी ने मुरली कार्तिक से ली है ट्रेनिंग

ट्रेलर में अभिषेक बच्चन के डायलॉग्स शानदार है। सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये अभिषेक के करियर की बेस्ट फिल्म होने वाली है। वहीं सैयामी भी अपने रोल के साथ न्याय करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने लेफ्ट आर्म बॉलिंग की ट्रेनिंग क्रिकेटर मुरली कार्तिक से ली थी। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। शबाना आजमी और अंगद बेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन का कैमियो भी फिल्म में देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- OMG 2 Vs Gadar 2: ट्रेलर रिलीज से अक्षय की फिल्म को फायदा? एडवांस बुकिंग में सनी देओल स्टारर की बढ़ी रफ्तार

Advertisement

अमिताभ को लकी चार्म मानते हैं आर बाल्की

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जूनियर बच्चन ने बताया कि आर बाल्की उनके पिता को लकी चार्म मानते हैं, इसीलिए वे हर फिल्म में उन्हें कास्ट करना चाहते है। आर बाल्की इससे पहले चीनी कम, पा, शमिताभ, कि एंड कार, पैडमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले 12 अगस्त को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इसका प्रीमियर किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- ‘बाएं हाथ का खेल…’- लिपलॉक सीन को लेकर सुर्खियों में 87 साल के Dharmendra, अब यूं किया रिएक्ट

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 4 August 2023 at 17:31 IST