अपडेटेड 4 January 2025 at 08:06 IST
साथ में न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे Abhishek-Aishwarya, बेटी आराध्या भी आईं नजर, फैंस बोले- तलाक नहीं हो रहा...
Abhishek-Aishwarya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तलाक की अफवाहों के बीच न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौट आए हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के सेपरेशन की अफवाहें लंबे समय से मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं। बच्चन परिवार मनमुटाव की खबरों पर चुप्पी साधे रहा। इस बीच, अभिषेक और ऐश्वर्या का एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देख कपल के फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे।
गुरू फेम कपल को तलाक की खबरों के बीच कुछ दिन पहले मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ देखा गया था। दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए पहुंचे थे और साथ में कई तस्वीरें भीं खिंचवाई। बाद में अभिषेक और ऐश्वर्या को अपनी लाडली बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन भी साथ अटेंड करते देखा गया। ये देखकर फैंस ने राहत की सांस ली।
अभिषेक और ऐश्वर्या न्यू ईयर मनाकर साथ लौटे घर
अब इन सबके बीच अभिषेक और ऐश्वर्या का एक और वीडियो सामने आया है जो उनके तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज करता नजर आ रहा है। ये वीडियो 4 जनवरी की सुबह मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है जिसमें कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ बाहर आता स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि बच्चन फैमिली नए साल का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौट आई है।
पैपराजी के बीच दसवी स्टार ने अपनी पत्नी और बेटी को प्रोटेक्ट करते हुए उन्हें आगे निकलने में मदद की और गाड़ी में बैठाया। फिर अभिषेक भी उसी गाड़ी में बैठकर निकल गए। फैंस अभिषेक और ऐश्वर्या को साथ में देखकर काफी खुश हो रहे हैं और लगातार कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि कैसे दोनों को साथ में देखकर उनका दिल शांत हो गया।
Advertisement
अभिषेक और ऐश्वर्या नहीं ले रहे तलाक?
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें पिछले साल से ही उड़ रही हैं। जब दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग जाते हुए देखा गया, तब इन अफवाहों को और हवा मिल गई। इसके बाद भी परिवार इन खबरों पर मौन रहा। हालांकि, अब लग रहा है कि इन आउटिंग के जरिए अभिषेक और ऐश्वर्या अपने सेपरेशन की खबरों पर ब्रेक लगाते दिख रहे हैं।
फैंस भी लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और लिख रहे हैं- ‘फाइनली, ये क्लियर हो गया कि दोनों तलाक नहीं ले रहे’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘ये दोनों साथ में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं, ऐसे में इनका तलाक हो ही नहीं सकता’। एक ने ये भी लिखा कि 'ये वीडियो उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो बार-बार उनकी शादी टूटने की अफवाहें फैला रहे थे'।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 08:06 IST