अपडेटेड 8 March 2024 at 12:00 IST

Aamir Khan: ‘वो भी हमारी शादी में नाचते हैं…’; अंबानी बैश में डांस करने के बाद ये क्यों बोले एक्टर?

Aamir Khan in Ambani Bash: आमिर खान ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्म किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Follow : Google News Icon  
Aamir Khan in Ambani Bash
आमिर खान | Image: X

Aamir Khan in Ambani Bash: जामनगर में 1-3 मार्च तक देश-विदेश की हस्तियों का मेला लगा देखा गया जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न मनाया गया था। अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे के लिए प्री-वेडिंग इवेंट रखे थे जिसमें कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने परफॉर्म भी किया था। उनमें से एक आमिर खान भी थे जिन्होंने अब अपने डांस पर रिएक्ट किया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी गुजरात में हुए तीन दिनों के इवेंट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने जमकर एंजॉय किया। प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन Mela Rogue नाम का इवेंट रखा गया था जिसमें अंबानी परिवार के साथ साथ कई मेहमानों ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबको दीवाना बना दिया। 

अंबानी बैश में डांस करने पर बोले आमिर खान

जहां बहुत से फैंस आमिर को ऐसे डांस करते देख उत्साहित हो गए थे, वहीं कुछ ऐसे भी जिन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब दंगल स्टार ने उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया।

‘वे भी मेरी शादी में नाचते हैं’

एक यूजर ने एक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा था कि उन्होंने अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में तो खूब डांस किया लेकिन अपनी बेटी आयरा खान की शादी में नहीं नाचे। इसका जवाब देते हुए धूम 3 स्टार ने कहा- 

Advertisement

“डांस तो मैंने अपनी बेटी की शादी में भी किया और मुकेश के बेटे की शादी में भी किया क्योंकि मुकेश मेरे बहुत ही करीबी दोस्त हैं। नीता, मुकेश और उनके बच्चे मेरे लिए परिवार की तरह हैं। मैं भी उनकी शादी में नाचता हूं, वो भी मेरी शादी में नाचते हैं”।

बता दें कि सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट की धूम अभी तक मची हुई है। बॉलीवुड ही नहीं, विदेशों से भी मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, बिल गेट्स और इवांका ट्रंप जैसी मशहूर हस्तियों को अंबानी परिवार के फंक्शन में शिरकत करते देखा गया था। कार्यक्रम के दूसरे दिन आमिर खान ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्म किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ेंः Article 370: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म, CM मोहन बोले- कड़वा सच जानने के लिए जरूर देखें

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 08:49 IST