अपडेटेड 17 February 2024 at 18:19 IST

Dangal Girl के निधन पर Aamir Khan ने जताया दुख, कहा- 'उनके बिना 'दंगल' अधूरी रहती'

2016 में रिलीज हुई Aamir Khan स्टारर फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Suhani भटनागर का निधन हो गया है।

Dangal Girl Suhani Bhatnagar Death
सुहानी भटनागर की मौत पर आमिर खान ने जताया दुख | Image: IANS

Aamir Khan Expressed Grief On Dangal Girl Suhani Bhatnagar Death: 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर हिट फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। महज 19 वर्ष की उम्र में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहानी का लंबी बीमारी से जूझने के बाद शनिवार सुबह नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में असामयिक निधन हो गया।

सुहानी के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया और लिखा- ''सुहानी के निधन की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती।''

पोस्ट में आगे कहा गया, “सुहानी, आप हमेशा स्टार रहेंगीं।” बताया जाता है कि दवाओं के रिएक्शन के चलते सुहानी की पूरी बॉडी में पानी भर गया, जिसके चलते एम्स में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में होगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Amitabh Bachchan ने इंडस्ट्री में पूरे किए 55 साल, AI ने दिया खास तोहफा

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 18:19 IST