अपडेटेड 17 January 2023 at 16:33 IST
Aishwarya Rai Notice: मुश्किल में पड़ी ऐश्वर्य राय बच्चन, जानिए किस बात को लेकर एक्ट्रेस को भेजा गया नोटिस
ऐश्वर्या राय बच्चन को बकाया टैक्स ना चुकाने के कारण नोटिस भेजा गया है। नासिक में सिन्नर के तहसीलदार ने अभिनेत्री को नोटिस जारी किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aishwarya Rai Notice: Miss World का खिताब अपने नाम करने वाली प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती के कारण वह लोगों का ध्यान आकर्षित करती आई हैं, लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय एक्टिंग या खूबसूरती के कारण नहीं बल्कि एक नोटिस की वजह से सुर्खियों में आई हैं। हाल ही में अभिनेत्री को बकाया टैक्स न चुकाने के कारण नोटिस भेजा गया है। नासिक में सिन्नर के तहसीलदार ने ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि नासिक के सिन्नर क्षेत्र के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या राय बच्चन की 1 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन पवन चक्की के लिए उन्होंने खरीदी थी। असल में ऐश ने पवन ऊर्जा का उत्पादन करने वाली कंपनी सुजलॉन में निवेश किया हुआ है। एक्ट्रेस ने पिछले एक साल से जमीन का टैक्स जमा नहीं कराया है। उनके ऊपर 21,960 रुपए बकाया बताए जा रहे है, जो उन्हें मार्च 2023 से पहले चुकाने होंगे।
यह भी देखें- Cricketers Meet Jr NTR: Ind Vs NZ से पहले भारतीय टीम ने की RRR एक्टर से मुलाकात, वायरल हो रही फोटो
मार्च में रेवेन्यू डिपार्टमेंट का क्लोजिंग होता है, और क्लोजिंग से पहले उन्हें टैक्स कलेक्शन का अपना टार्गेट पूरा करना होता है। ऐश्वर्या राय के साथ-साथ 1200 अन्य लोगों को भी तहसीलदार ने नोटिस भेजा है, जिनकी अड़वाड़ी इलाके में जमीन है। हालांकि सैकड़ों करोड़ की मालकिन ऐश्वर्या राय के लिए टैक्स की रकम बहुत ज्यादा बड़ी नहीं है। इस पूरे मामले पर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
Advertisement
ऐश्वर्या राय ने सन 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। आज उनकी उम्र भले ही 49 की हो गई है, लेकिन खूबसूरती के मामले में वह युवा अभिनेत्रियों को भी मात देती नजर आती हैं। आज भी उनके हुस्न के चर्चे दुनिया भर में मशहूर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश जल्द ही Ponniyin Selvan: II में नजर आने वाली हैं, जो 28 अप्रैल के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
यह भी देखें- Gina Lollobrigida Death: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का हुआ निधन, अपने दम पर बनाई थी विश्व में खास पहचान
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 17 January 2023 at 16:28 IST