अपडेटेड 22 October 2024 at 19:15 IST
Jackie Shroff के फार्म पर आया नया नन्हा सदस्य, Raveena Tandon ने यूं लुटाया प्यार
वरिष्ठ अभिनेता जैकी श्रॉफ नेचर लव को लेकर प्रशंसकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए एक ताजा वीडियो डाला है। इसमें वह नन्हें सदस्य के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jackie Shroff: वरिष्ठ अभिनेता जैकी श्रॉफ नेचर लव को लेकर प्रशंसकों के बीच खासा लोकप्रिय हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए एक ताजा वीडियो डाला है। इसमें वह नन्हें सदस्य के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ के प्रशंसक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में जैकी दादा एक पपी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। उनकी पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बरसात कर दी।
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में जैकी श्रॉफ हरे और लाल बॉर्डर वाले सफेद धोती के साथ शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने अपने दाहिने पैर में एक क्रेप बैंडेज भी लपेटा हुआ है। जैकी ने छोटे पपी को सहलाया और फ्रेम से बाहर चले गए। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘फार्म में नया सदस्य बूगी फार्म लाइफ।‘ जैकी श्रॉफ के प्रशंसक भी कमेंट करने में पीछे नहीं हैं और उन्होंने बढ़ चढ़कर उनकी पोस्ट पर कमेंट किया। एक प्रशंसक ने लिखा नाम स्कू-बिडू, अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा बहुत प्यारा! जग्गू, तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
एक अन्य ने लिखा, ‘ आप जानवरों के प्रति बहुत दयालु हैं और आप नेचर लवर भी हैं। भगवान आपका भला करें। जैकी श्रॉफ ने देव आनंद की 1982 की फिल्म ‘स्वामी दादा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। देव आनंद के साथ पहली मुलाकात में उन्हें दूसरी मुख्य भूमिका की पेशकश की गई थी। लेकिन 15 दिनों के बाद देव आनंद ने अपना मन बदल दिया और मिथुन चक्रवर्ती को भूमिका दे दी। इससे पहले जैकी एक ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करते थे। वह एक विज्ञापन कंपनी में भी काम करते थे।
विज्ञापन कंपनी से ही जैकी दादा आगे बढ़े और उन्हें पहली ब्रेक मिली। जैकी श्रॉफ की किस्मत सुभाष घई निर्देशित ‘हीरो’ से खुली, जिसमें उन्हें जमकर तारीफें मिलीं और वह 1980 के दशक में एक बड़े स्टार बनकर उभरे। अभिनेता को पिछले साल फिल्म ‘मस्त में रहने का’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता नजर आई थीं। फिल्म 8 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें… शादी के 9 साल बाद मां बनेगी ये हीरोइन, लेकिन प्रेग्नेंसी के 10 महीने हो गए, बोलीं-Baby is Testing...
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 19:15 IST