Advertisement

अपडेटेड 29 October 2024 at 08:00 IST

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से 80 लाख की BMW लेकर फरार हो गए 2 चोर, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के Bastian At The Top रेस्टोरेंट से एक लग्जरी कार चोरी हो गई है जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shilpa Shetty is the owner of 2 Bastian restaurants in Mumbai
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से चोरी हुई BMW | Image: Shilpa Shetty/Instagram

Shilpa Shetty : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में Bastian At The Top नाम का एक रेस्टोरेंट है जिसकी वो मालकिन हैं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इसके परिसर में खड़ी एक लग्जरी कार चोरी हो गई है जो उन्हीं में से एक डाइनर की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चोरी हुई गाड़ी BMW Z4 है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि मालिक बिजनेसमैन रूहान फिरोज खान है, जिन्होंने अपनी गाड़ी चोरी होने के बाद FIR दर्ज कराई थी।

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से चोरी हुई लग्जरी कार

खबरों के मुताबिक, कार की चोरी के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि “उसने (रूहान) अपनी कार की चाबियां रेस्टोरेंट के कर्मचारी को दी। जब रेस्टोरेंट बंद हो गया तो वह नीचे आ गए। उन्होंने रेस्टोरेंट के पार्किंग स्टाफ से अपनी कार लाने को कहा। वह यह जानकर हैरान रह गया कि उसकी कार पार्किंग लॉट से गायब हो गई है। इसके बाद रूहान ने बिल्डिंग के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहा जिसके बाद यह साफ हो गया कि उनकी BMW Z4 को अज्ञात लोगों ने रात तो लगभग 2 बजे चुरा लिया था।

अधिकारी ने आगे कहा, "रूहान की शिकायत के आधार पर हमने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 303 (2) (चोरी के लिए सजा) के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है और आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है। अधिकारी फिलहाल अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। कथित तौर पर चोरी रविवार यानि 27 अक्टूबर को हुई थी।

दिवाली बैश में शामिल हुईं शिल्पा शेट्टी

इस बीच, शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई में दिवाली पार्टी में शामिल हुई थीं। बीते कई दिनों से फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने अपने घरों में दिवाली की दावत रखी थी जिसमें कई सितारों को शिरकत करते देखा गया। शिल्पा और राज भी पार्टी में चार चांद लगाते दिखाई दिए।

ये भी पढे़ंः शादी के 4 महीने में ही दिखने लगा बेबी बंप? Sonakshi Sinha की तस्वीरें देख उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाहे

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 08:00 IST