अपडेटेड 7 January 2025 at 13:41 IST
शोलापुर के 500 छात्रों ने सोनू सूद का बनाया 390 फुट लंबा कटआउट
390 फुट का कटआउट न केवल सोनू को छात्रों की ओर से दिया गया सम्मान है बल्कि ‘फतेह’ की रिलीज से पहले यह भी दिखाता है कि आम जन पर अभिनेता का गहरा प्रभाव है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sonu Sood News: सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज से पहले शोलापुर के 500 छात्रों ने बॉलीवुड अभिनेता और ‘मसीहा’ के नाम से मशहूर सोनू सूद का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनाकर उन्हें सम्मानित किया।
390 फुट लंबे कटआउट में अभिनेता की ‘फतेह’ थीम सामने आई है। 390 फुट का कटआउट न केवल सोनू को छात्रों की ओर से दिया गया सम्मान है बल्कि ‘फतेह’ की रिलीज से पहले यह भी दिखाता है कि आम जन पर अभिनेता का गहरा प्रभाव है।
‘फतेह’ के निर्देशन के साथ ही लेखन भी सोनू सूद ने ही किया है। यह साइबर क्राइम पर बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। आगामी फिल्म के प्रचार में जुटे अभिनेता पिछले साल दिसंबर में उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। इसके बाद अभिनेता फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाबा मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे।
‘फतेह’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में बताया था। उन्होंने कहा था, कैसे छिपी हुई ताकत और दृढ़ संकल्प वाले एक व्यक्ति की भूमिका निभाने से उन्हें व्यक्तिगत विकास और आत्मविश्वास को लेकर एक नया नजरिया मिला।
Advertisement
सोनू सूद ने बताया था, "मुझे लगता है कि ‘फतेह’ मेरा ड्रीम रोल था, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था। एक आम आदमी जिसके अंदर एक सुपरहीरो है। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति, हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है।"
उन्होंने आगे बताया था, "आपको बस उसे खोजने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि ‘फतेह’ के साथ मैं खुद के उस पक्ष को खोजने में सक्षम था और मुझे उम्मीद है जब लोग इसे देखेंगे, तो वे न केवल कहानी को पसंद करेंगे बल्कि प्रेरित भी होंगे।"
Advertisement
‘फतेह’ का निर्माण जी स्टूडियोज के तहत उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है। अजय धामा फिल्म के सह-निर्माता हैं। ‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल में हैं। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 January 2025 at 13:41 IST