अपडेटेड 17 December 2025 at 16:51 IST

'14 घंटे बाद हम जीवित बचा लिए गए, मेरे शरीर में सिहरन दौड़ गई जब...', 26/11 की चश्मदीद ने 'धुरंधर' पर किया रिएक्ट तो आदित्य धर ने दिया जवाब

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इस समय चर्चा में चल रही है। इस फिल्म में 26/11 हमलों के भयावह घटनाओं सीन्स भी दिखाए गए हैं। अब इस हमले में सुरक्षित बचने वाली महिला का फिल्म पर रिएक्शन आया है, जिसका फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने भी रिप्लाई किया है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar Aditya Dhar
Dhurandhar Aditya Dhar | Image: X/ instagram

Dhurandhar: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में भारत में हुए 26/11 हमले के कुछ काले अध्यायों को दिखाया गया है। फिल्म के इस सीन में रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत जासूस हमजा अली मजारी मुंबई आतंकी हमले का जश्न मनाते अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के किरदारों को देखकर दंग रह जाते हैं। फिर स्क्रीन लाल हो जाती है और आतंकवादियों की असली आवाजें सुनाई देती हैं। हाल ही में, इस त्रासदी के एक पीड़ित ने सोशल मीडिया पर इस सीन को देखने का अपना अनुभव शेयर किया है। आइए जानते हैं कि 26/11 हमले में सुरक्षित बचने वाली महिला ने क्या लिखा है।

26/11 में सुरक्षित बची महिला ने फिल्म के सीन्स पर क्या लिखा

ताज होटल हमले में अपने पति अजय बग्गा के साथ बचने वाली एक महिला यूजर राजिता बग्गा ने X पर लिखा, 'मैं 26/11 की रात अपने पति के साथ ताज होटल में थी। @Ajay_Bagga. हम उस रात हुए भयानक आतंकवादी हमले में बच निकलने के लिए भाग्यशाली थे और 14 घंटे बाद हमें जीवित बचा लिया गया।'

उन्होंने आगे लिखा, ''धुरंधर' में मेरे लिए सबसे दिल दहला देने वाला सीन वो है, जब लाल स्क्रीन हो जाती है, जिस पर 26/11 के आतंकवादियों और उनके ऑपरेटर्स द्वारा आवाज रिकॉर्डिंग चलाई गई थी। ऑपरेटर्स द्वारा आतंकवादियों को निर्देशों दिए जा रहे। उनको सुनना, यह कितना क्रूर, इनह्यूमन और घृणित था। यह सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। उस सीन को दूसरी ओर से फिर से देखना ऑपरेटर्स का हर बम विस्फोट और हर मारे गए व्यक्ति पर जश्न मनाना, अगर यह हमें आक्रोश और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्धता से नहीं भरता, तो और क्या भरेगा?'

राजिता बग्गा ने आगे लिखा है, '17 साल बीत गए हैं, लेकिन जो कुछ हुआ और जो हमारे साथ हो सकता था, उसकी याद मुझे अंदर तक झकझोर देती है। दिल दहला देती हैं वो दर्दनाक यादें। 'धुरंधर' और इसके डायरेक्टर (@AdityaDharFilms) को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पूरी नई पीढ़ी सिर्फ उस दृश्य में... 2-3 मिनटों में समझ सके कि 26/11 को वास्तव में क्या हुआ था। @RanveerOfficial पूरी पीढ़ी को झकझोर कर रख देगा। @TajMahalMumbai @AdityaRajKaul @yamigautam।'

Advertisement

आदित्य धर ने दिया जवाब

26/11 में सुरक्षित बची महिला के एक्स पर लिखे गए लेख पर, 'धुरंधर ' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने जबाब देते हुए लिखा, ‘आपके शब्दों ने हमें याद दिलाया कि यह कहानी सुनाना क्यों जरूरी था। फिल्म के सीन को, उस क्रूर सच्चाई को दर्शाने के लिए रखा गया है। अगर इससे कोई छाप छूटती है, तो वह यह सुनिश्चित करने के लिए है कि हम याद रखें, एकजुट रहें और ऐसे अंधकार को कभी वापस न आने दें। जिंदा रहने के लिए, बोलने के लिए और हमारे एक रहने के वादे को मजबूत करने के लिए धन्यवाद।’

ऑपरेशन लयारी जैसी वास्तविक घटनाओं का भी दिखाया आधार

रणवीर सिंह ने हमजा अली मजारी का किरदार निभाया है, जो भारत के लिए गुप्त रूप से जासूस के तौर पर काम करते हुए रहमान डकैत जिसके किरदार को अक्षय खन्ना ने निभाया है, उनके गिरोह में घुसपैठ करता है। बाद में उसकी शादी राजनेता जमील जमाली जो राकेश बेदी हैं. उनकी बेटी यालीना यानि सारा अर्जुन से हो जाती है, जिससे ऑपरेशन लयारी जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस गहन कहानी में और भी गहराई आ जाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या नागा चैतन्य बनने वाले हैं पिता? नागार्जुन का रिएक्शन वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 16:51 IST