Published 21:09 IST, September 25th 2024
मदर इंडिया, शोले से लगान तक... बॉलीवुड की वो 25 फिल्में जिसे आपने नहीं देखा तो सिनेप्रेमी नहीं, List
Bollywood Movies: आज हम आपको बॉलीवुड की 25 मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं। अगर आपने ये फिल्में नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा।
Bollywood Movies: हिंदी सिनेमा ने इतने दशकों में दर्शकों को कई यादगार फिल्में दी हैं जिन्हें कोई एक बार देख ले, तो फिर कभी नहीं भुला पाएगा। ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार हो या वीनस क्वीन मधुबाला, शोमैन राज कपूर हो या शहंशाह अमिताभ बच्चन। बॉलीवुड के ऐसे कुछ चुनिंदा कलाकार हैं जिनके नाम पर ही फिल्में हिट हो जाती थीं।
बॉलीवुड में पिछले 100 सालों में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें जितनी बार भी देख लो लेकिन मन नहीं भरता। IMDb ने ऐसी ही 25 हिंदी फिल्मों की लिस्ट (25 Best Bollywood Films of all time) बनाई है जो बॉलीवुड की अब तक की सबसे महान फिल्में हैं। इस लिस्ट को कई सिनेमाप्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। तो इंतजार किस बात का, चलिए देख लेते हैं कि बॉलीवुड की उन 25 मोस्ट पॉपुलर फिल्मों के नाम-
- मदर इंडिया (Mother India)
- शोले (Sholay)
- प्यासा (Pyaasa)
- मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)
- साहिब बीबी और गुलाम (Sahib Bibi Aur Ghulam)
- कागज के फूल (Kaagaz Ke Phool)
- दो बीघा जमीन (Do Bigha Zamin)
- आवारा (Awaara)
- दो आंखें बारह हाथ (Do Ankhen Barah Haath)
- जागते रहो (Jagte Raho)
- गाइड (Guide)
- बंदिनी (Bandini)
- सत्यकाम (Satyakam)
- दीवार (Deewaar)
- मधुमती (Madhumati)
- गरम हवा (Garm Hava)
- आनंद (Anand)
- गंगा जमुना (Gunga Jumna)
- जाने भी दो यारो (Jaane Bhi Do Yaaro)
- अंकुर (Ankur: The Seedling)
- भुवन शोम (Bhuvan Shome)
- अर्ध सत्य (Ardh Satya)
- सुजाता (Sujata)
- नीचा नगर (Neecha Nagar)
- लगान (Lagaan: Once Upon a Time in India)
ये भी पढ़ेंः टांगे तोड़ देंगे… पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt की रिलीज पर राज ठाकरे की कड़ी चेतावनी
Updated 21:09 IST, September 25th 2024