अपडेटेड 29 March 2024 at 14:05 IST
12th Fail स्टार मेधा शंकर ने कहा, 'ऐसा न सोचें कि मैं रातों रात सेंसेशन बन गई'
Medha Shankar: फिल्म '12वीं फेल' की एक्ट्रेस मेधा शंकर ने कहा है कि "ऐसा मत सोचिए कि मैं रातों रात सेंसेशन बन गई हूं।"
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Medha Shankar: '12वीं फेल' की रिलिजिंग के बाद रातों रात सेंसेशन बनने को लेकर एक्ट्रेस मेधा शंकर ने कहा कि लोग उनकी जर्नी के बारे में नहीं जानते हैं। मेधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2019 में ब्रिटिश मिनी सीरीज 'बीचम हाउस' से की थी। इसके बाद वह फिल्म 'शादीस्थान' और सीरीज 'दिल बेकरार' में नजर आईं।
मेधा ने 12वीं फेल की सफलता के साथ स्टार बनने की शुरुआत को याद करते हुए आईएएनएस से कहा, ''मैंने 2018 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 2020 मेरे और पूरी दुनिया के लिए बहुत मुश्किल साल था, मैं उस वक्त काफी परेशान थीं।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं रातोंरात सेंसेशन बनी हूं, बात सिर्फ इतनी है कि लोग मेरी जर्नी के बारे में नहीं जानते... अगर रातोंरात एक शब्द है तो मेरी रातें पांच साल लंबी थीं।"
यह पूछे जाने पर कि इंडस्ट्री में अच्छा एक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? एक्ट्रेस ने कहा, ''अपनी बातें सही रखें, ज्यादा न सोचें। मैं एक एक्टर के तौर पर अपनी कला को निखारने और अच्छा काम करने, साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट के लिए हां कहने पर फोकस करने की कोशिश करती हूं।''
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 March 2024 at 13:50 IST