sb.scorecardresearch

Published 18:10 IST, October 6th 2024

BIG BOSS में इस लोकप्रिय BJP नेता की एंट्री, प्रोमो हुआ वायरल; अनिरुधाचार्य ने लिया परिचय

लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का अब से चंद घंटों में आगाज होने वाला है, जिससे पहले खबर आई है कि मशहूर बीजेपी नेता की बिग बॉस में एंट्री हुई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
bigg boss with Shri Aniruddhacharya Ji
बिग बॉस में अनिरुद्धाचार्य जी | Image: X/ instagram

Big Boss 18 Grand Premier: टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो माने जाने वाले बिग बॉस (Bigg Boss) के 18वें सीजन के आगाज में अब बस चंद घंटे बाकी हैं।

बिग बॉस 18 (Big Boss 18) का आज ग्रैंड प्रीमियर (Grand Premier) होने वाला है। कलर्स टीवी पर रात 9 बजे इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसे लेकर दर्शक काफी बेताब हैं।

आज 6 अक्टूबर को बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर (Bigg Boss 18 Grand Premiere) में कंटेस्टेंट्स को पेश किया जाएगा। इसके साथ ही नया घर और थीम भी पेश की जाएगी और फैंस इन सब चीजों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

बिग बॉस में इस बीजेपी नेता की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स में कंटेस्टेंट्स की कई लिस्ट सामने आईं हैं और दावा किया गया कि ये फाइनल लिस्ट है। आज रात 9 बजे वैसे तो सब क्लियर हो ही जाएगा, मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ( BJP ) के एक मशहूर नेता की भी बिग बॉस (Big Boss) में एंट्री हुई है, जिसका नाम तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga)है।

प्रोमो में दिखी झलक

अब जब बिग बॉस 18 (Big Boss 18) शुरू होने में बस चंद घंटे बचे हैं। ऐसे में मेकर्स धड़ाधड़ प्रोमो जारी कर फैंस की बेचैनी बढ़ा रहे हैं। एक ऐसा प्रोमो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की आधी सही मगर झलक नजर आ रही है। वो प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुधाचार्य (Aniruddharcharya) के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जो उनका परिचय ले रहे हैं। प्रोमो में तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) का चेहरा ब्लर किया गया है।

बता दें कि तजिंदर बग्गा बीजेपी (Tajinder Bagga) युवा विंग के महासचिव हैं। वो दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP ) के प्रवक्ता हैं। बग्गा 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election 2024) लड़े थे। बीजेपी ( BJP ) ने उन्हें पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर (Hari Nagar) से टिकट दिया था, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा था।

इन कंटेस्टेंट्स के नाम पक्के

बिग बॉस की इतनी लोकप्रियता है कि ग्रैंड प्रीमियर से कई दिन पहले ही कंटेस्टेंट्स को लेकर बातें होने लगी थी। हर कोई ये जानने को बेताब था कि इस बार बिग बॉस में कौन-कौन से चहरे नजर आएंगे। पहले दावे किए जा रहे थे कि लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भी बिग बॉस 18 में नजर आएंगी, लेकिन ये दावा गलत निकला। खुद निया (Nia) ने बिग बॉस में हिस्सा न लेने की जानकारी शेयर की है और फैंस से माफी भी मांगी है। बिग बॉस हाउस (Big Boss House) में एंट्री करने वाले प्रतिभागियों में शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, विवियन डिसेना और गुणरत्न सदावर्ते का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म! 'सिंघम अगेन' की ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा, नोट कर लें तारीख

Updated 19:22 IST, October 6th 2024