Published 15:50 IST, October 11th 2024
अमेरिका में बजेगा 'जय हो' AR Rahman कमला हैरिस के लिए एक संगीत कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति
संगीतकार ए आर रहमान अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के वास्ते एक लाइव संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। चंदा जुटाने वाली एक भारतीय-अमेरिकी संस्था ने यह जानकारी दी।
संगीतकार ए आर रहमान अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के वास्ते एक लाइव संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। चंदा जुटाने वाली एक भारतीय-अमेरिकी संस्था ने यह जानकारी दी।
'एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) विक्ट्री फंड' ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी साझा की। एएपीआई ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है।
एएपीआई विक्ट्री फंड ने घोषणा की, ‘ए आर रहमान के साथ एक बहुत ही खास शाम। राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के लिए ए आर रहमान के साथ विश्व स्तरीय लाइव संगीत समारोह का आनंद लें, जो सीधे आपके घर पर स्ट्रीम किया जाएगा।’ इस आयोजन के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है और रहमान ने अभी तक सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई पोस्ट नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें: मुल्तान में इंग्लैंड ने धोया तो गुस्से से लाल हुए पाक कप्तान शान मसूद, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
Updated 15:50 IST, October 11th 2024