Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 10:37 IST

फवाद से लेकर हानिया-अफरीदी तक... 24 घंटे बाद भारत में फिर ब्लॉक हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल अकाउंट्स, कल ही हटा था बैन

Pakistani Stars Account Ban: बुधवार को ही पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल अकाउंट्स से बैन हटा था, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। 24 घंटे के अंदर ही फवाद खान से लेकर हानिया आमिर, माहिरा खान समेत तमाम पाक सेलेब्स के अकाउंट फिर से बैन हो गए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ban on Pakistani Celebrities Social Accounts in India
Ban on Pakistani Celebrities Social Accounts in India | Image: Instagram

Ban on Pakistani Celebrities Social Accounts: भारत में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट पर 24 घंटे बाद फिर बैन कर दिए गए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच कई पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट्स ब्लॉक हुए थे। हालांकि लोगों को तगड़ा झटका तब लगा जब विवाद बरकरार होने के बाद भी बीते दिन अचानक इन सेलेब्स के सोशल मीडिया हैंडल से बैन हटने लगा, जिस पर बवाल मचना शुरू हो गया। हालांकि इसके बाद फवाद खान, हानिया खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी समेत तमाम पाक सेलेब्स के अकाउंट एक बार फिर से ब्लॉक हो गए हैं।

कई यूजर्स तब हैरान रह गए जब उन्होंने नोटिस किया कि कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में एक्टिव होने लगे थे। बीते दिन देश में फवाद खान, मावरा होकेन समेत कई पड़ोसी मुल्क के सेलिब्रिटीज के अकाउंट देश में दिख रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें फिर से बैन करने की मांग उठने लगी।

फिर बैन हुए पाक सेलेब्स के अकाउंट

अब 24 घंटों के अंदर ही पाकिस्तानी कलाकरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स एक बार फिर से भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। गुरुवार (3 जुलाई) सुबह से ही इन सितारों के हैंडल भारत में नजर नहीं आ रहे। आतिफ असलम, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी समेत तमाम सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने पर एक बार फिर लिखा आ रहा है, "भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है।" यानी इन पर फिर से बैन लग गया है।

बैन हटने के बाद AICWA ने लिखा था PM मोदी को लेटर

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल से बैन हटते ही ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) का इस पर रिएक्शन आया था। एसोसिएशन ने PM मोदी को लेटर लिखकर इसे शहीद जवानों का अपमान बताया और दोबारा से इन अकाउंट्स को तुरंत बैन करने की मांग की।

AICWA ने अपनी चिट्ठी में लिखा, "यह बेहद चिंताजनक और बिल्कुल अस्वीकार्य है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तान स्थित चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं। यह केवल एक डिजिटल उपस्थिति नहीं है... यह हमारे शहीद सैनिकों के बलिदान का सीधा अपमान है और पाकिस्तान के आतंकवादी हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाले हर भारतीय पर भावनात्मक हमला है।" एसोसिएशन ने सभी पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट और मीडिया चैनलों को तुरंत बैन करने की मांग की थी। 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए वहां घूमने आए टूरिस्टों को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर पहुंच गया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। इस आतंकी हमले के बाद भारत में काम करने से पाकिस्तानी सेलेब्स पर पूरी तरह से बैन लग गया। वहीं पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया और यूट्यूब अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: Border 2 के सेट से Diljit Dosanjh ने शेयर किया वीडियो, फिल्म से निकाले जानें की अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप
 

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 10:37 IST