Published 14:33 IST, September 4th 2024
दो बार कैंसर को मात देने के बाद भी संगीतकार का संगीत तो अमर हो गया, लेकिन जिंदगी की जंग हार गए
जबलपुर से मायानगरी तक के सफर में कदम-दर-कदम सफलता की सीढ़ियां चढ़ना और फिर गानों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर कंपोजर और सिंगर ने महज 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
आदेश श्रीवास्तव | Image:
IANS
- Listen to this article
- 4 min read
Advertisement
14:33 IST, September 4th 2024