अपडेटेड 11 March 2024 at 13:21 IST
Election : BJP की दूसरी लिस्ट पर लगेगी मुहर? दिल्ली में आज चुनाव समिति की बैठक पर टिकी नजरें
Loksabha Election : बीजेपी ने 2 मार्च को 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। बाकी की सीटों के लिए अभी मंथन और माथापच्ची जारी है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Loksabha Polls : लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। 2 मार्च को बीजेपी की पहली लिस्ट आई थी, लेकिन एक हफ्ते से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी दूसरी लिस्ट जारी नहीं की गई है। बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 2 मार्च को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। बाकी की सीटों के लिए अभी मंथन और माथापच्ची जारी है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है।
सूत्र बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को दिल्ली में बैठक होनी है। इसमें बैठक में उम्मीदवारों के नाम की चर्चा होगी। उससे पहले दिन में हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के एनडीए के नेताओं की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी।
MP, गुजरात और तेलंगाना की सीटों पर हुई चर्चा
बीजेपी मुख्यालय में रविवार को बीजेपी कोर कमेटी की भी बैठक हुई। सूत्र बताते हैं कि मुख्यालय में मध्यप्रदेश, गुजरात और तेलंगाना की बची हुई सीटों को लेकर चर्चा की गई। बीजेपी के नेता अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। गुजरात के मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद थे।
Advertisement
कर्नाटक में दो चरणों में बांटे जा सकते हैं टिकट
सूत्र बताते हैं कि कर्नाटक के लिए लोकसभा टिकटों की घोषणा दो चरणों में होने की संभावना है। पहली सूची में लगभग 15-17 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए टिकटों की घोषणा होने की संभावना है और दूसरी सूची में मौजूदा सांसदों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए टिकटों की घोषणा होने की संभावना है। कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। बीएस येदियुरप्पा, आर अशोक, बसवराज बोम्मई और अरविंद बेलाड भी दिल्ली पहुंच सकते हैं। राज्य के नेता एक ही बार में सभी 28 निर्वाचित क्षेत्रों से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
बीजेपी ने 370 पार का रखा है टारगेट
अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव संभावित हैं। इन चुनावों में बीजेपी को उम्मीद है कि वो जीत की हैट्रिक लगाएगी। साथ ही पार्टी ने 370 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में संगठनात्मक संतुलन बनाने के साथ-साथ अपने सहभागियों को भी हिस्सेदारी देकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश में है। फिलहाल बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में होने वाली चुनाव समिति की बैठक पर हर किसी की नजर रहने वाली है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 09:51 IST