Updated April 26th, 2024 at 17:48 IST

जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने थे, आज कहते हैं राम सबके हैं, विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पहले कहते थे राम हुए नहीं है और अब कहते हैं राम तो सबके हैं, इन पर विश्वास मत करना जब इनको अवसर मिलेगा यह लोग सिर्फ और सिर्फ धोखा देंगे।

Reported by: Deepak Gupta
CM Yogi | Image:R Bharat
Advertisement

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

सीएम योगी ने कहा कि मैंने सुना है कि दोनों भाई और बहन मैंने सुना है कि भाई और बहन दोनों अयोध्या दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं, क्या कहते थे राम हुए ही नहीं और जब देश की जनता जनार्दन के संघर्ष के फलस्वरुप माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आपकी एक वोट की कीमत में अयोध्या में रामलला को फिर से विराजमान कर दिया, मंदिर भव्य बन गया है और अब वो कहते हैं कि राम तो सबके हैं। उनके दौरे चरित्र को देखना चाहिए । पहले कहते थे राम हुए नहीं है और अब कहते हैं राम तो सबके हैं, इन पर विश्वास मत करना जब इनको अवसर मिलेगा यह लोग सिर्फ और सिर्फ धोखा देंगे।

Advertisement

विभाजन को आगे बढ़ाने के लिए इंडी गठबंधन की साजिश- सीएम योगी

Advertisement

इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा देश के विभाजन को फिर से आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के द्वारा साजिश रची जा रही है क्या यह देश इस साजिश को स्वीकार करेगा हमें कतई स्वीकार नहीं करना है।

दुनिया में भारत के बारे में अच्छी धारणा बनी है- सीएम योगी

Advertisement

आज भारत दुनिया में एक ऐसा देश बना है जिसके बारे में दुनिया में एक अच्छी धारणा बनी है लोग भारत को सम्मान दे रहे हैं और इस सम्मान का कारण है कि मोदी जी जहां कहीं भी दुनिया में जाते हैं पूरा देश उनके स्वागत के लिए उम्र पड़ता है और यह स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का स्वागत होता है लेकिन भाई और बहनों कुछ लोग ऐसे हैं जिनको यह नहीं लगता।

सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दो बातें और कहीं हैं, अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद की खाने की स्वतंत्रता देंगे, यानी वह गोकशी करने की खुली छूट देंगे क्या आपको किसी को  ऐसी छूट देंगे? इन लोगों को देखो कैसे भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? कह रहे हैं उनको खुली छूट देंगे, यह कैसे हो सकता है? जिसका गाय को हम माता मानते हैं, जिसको हमारा शास्त्र माता कहता है, उसको यह काटने को देंगे कसाइयों को, क्या हिंदुस्तान इस बात को स्वीकार कर पाएगा कभी नहीं।

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 17:48 IST

Whatsapp logo