अपडेटेड 29 April 2024 at 10:18 IST
बंगाल में 'जय श्री राम' पर हमला, 15 लोग हुए घायल; अब BJP ने किया 'बंद' का आह्वान
भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि सिलीगुड़ी में 'जय श्री राम' कहने पर उसके कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। इसके बाद बीजेपी ने सिलीगुड़ी में बंद बुलाया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

West Bengal: लोकसभा चुनावों के बीच पश्चिम बंगाल में राजनैतिक झड़पों ने हालात नाजुक बना दिए हैं। पहले से ही संदेशखाली का मसला गर्माया हुआ है। संदेशखाली में कभी महिलाओं के साथ कथित तौर पर अत्याचार की घटनाओं ने तूल पकड़ा तो कभी चुनावों के बीच भारी हथियारों की बरामदगी ने सबको हैरान किया है। उसके अलावा लगातार हो रहीं राजनैतिक झड़पें चिंता का विषय बनी हुई हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि सिलीगुड़ी में 'जय श्री राम' कहने पर उसके कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। इसके बाद बीजेपी ने सिलीगुड़ी में बंद बुलाया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन प्रमाणिक कहते हैं, 'आज पूरे माटीगाड़ा क्षेत्र में बंद की घोषणा की गई है। रविवार को हमारे बीजेपी बूथ अध्यक्ष नंद किशोर, उनके परिवार और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर 'जय श्री राम' कहने पर हमला किया गया था, इसलिए हमने अगले 12 घंटों के लिए बंद का आह्वान किया गया। रविवार को लगभग 15 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है।'
बीजेपी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए
मिथुन प्रमाणिक ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता ने कहा- 'पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद हमने थाने का घेराव किया लेकिन अभी भी हमें नहीं पता कि इस घटना में कितने गिरफ्तार हुए हैं।' बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित हमले किए गए हैं। सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी में बीजेपी के बंद का असर भी दिखा है, जहां दुकानों पर ताले लगे हुए नजर आए।
Advertisement
पिछले 2 दिन में राजनैतिक झड़पों की कई घटनाएं
पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोलकाता में अलग-अलग घटनाओं में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और भारतीय जनता पार्टी की एक स्थानीय नेता गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बागुईआटी के अर्जुनपुर वेस्ट पारा में कथित तौर पर पार्टी के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें तृणमूल कार्यकर्ता संजीव दास की मौत हो गई। उसके अलावा शनिवार रात दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में बीजेपी नेता सरस्वती सरकार के साथ कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की।
इसके पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में बीजेपी का एक कार्यकर्ता का शव खेत में पड़ा मिला। परिवार का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी नेता दीनबंधू मिद्या का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी। हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में पीएम मोदी ने लोगों से क्या वादा किया?
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 10:18 IST