अपडेटेड 13 April 2024 at 16:25 IST
'थप्पड़ दिखाया, धक्का मारा और पकड़ा गिरेबान'... अधीर रंजन चौधरी पर TMC ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी एक युवक को धमकाते हुए दिखे हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Adhir Ranjan Chowdhury: पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी पर कथित रूप से गुंडई दिखाने के आरोप लगे हैं। अधीर रंजन चौधरी इन दिनों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि चुनावों में अधीर रंजन चौधरी के सामने तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं। फिलहाल अधीर रंजन चौधरी का एक तथाकथित वीडियो शेयर करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने हमला बोला है।
तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक 'x' अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी एक युवक को धमकाते और उसके हाथ हाथापाई करते हुए दिखे हैं। वीडियो में देखा गया कि अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ कांग्रेस नेता एक व्यक्ति की तरफ तेजी से आते हैं और पहले उस पर थप्पड़ उछालते हैं। उसके बाद उस युवक को धक्का मारते हैं और फिर उसका कॉलर पकड़ लेते हैं। इसी बीच कुछ लोग उस युवक को पकड़कर दूसरी तरफ ले जाते हैं। टीएमसी का दावा है कि अधीर रंजन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया है।
'अधीर रंजन के चुनाव हारने का डर स्पष्ट'
टीएमसी ने लिखा- 'अधीर रंजन चौधरी की तरफ से गुंडागर्दी का प्रदर्शन। बहरामपुर में आपकी (अधीर रंजन चौधरी) गुंडागर्दी पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। चुनाव हारने का डर आपके काम से स्पष्ट है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी।'
बहरामपुर में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावनाएं बनी हुई हैं। कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं तो तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को इस बार टिकट दिया है। यूसुफ पठान राजनीति की पिच पर अपनी नई पारी खेलने के लिए उतरे हुए हैं। इधर, भारतीय जनता पार्टी ने निर्मल कुमार साहा को बहरामपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 16:25 IST