अपडेटेड 26 February 2025 at 17:01 IST
तेलंगाना में विधान परिषद की तीन सीटों के लिए बृहस्पतिवार को होगा मतदान
तेलंगाना विधान परिषद की तीन सीटों पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार को होगा। मतगणना तीन मार्च को होगी।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

तेलंगाना विधान परिषद की तीन सीटों पर चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इन तीन सीटों में मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करिमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 15 और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीनों सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने केवल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारा है। भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) ने चुनाव से दूरी बनाई है।
इन मंत्रियों ने किया प्रचार
केंद्रीय कोयला मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। वहीं, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, गौड़ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी मंडल इकाई के अध्यक्षों के साथ मतदान की तैयारियों पर चर्चा की।
मतगणना तीन मार्च को
भाजपा ने दावा किया कि पार्टी शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ी है और उसके उम्मीदवार, यदि निर्वाचित होते हैं तो स्नातकों, शिक्षकों और अन्य वर्गों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। मतगणना तीन मार्च को होगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 17:01 IST