अपडेटेड 24 August 2024 at 11:09 IST
CM योगी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल- जम्मू कश्मीर में NC से गठबंधन,तो क्या कांग्रेस आर्टिकल 370 पर..
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर में अलग झंडे के फैसले का समर्थन करती है?
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन किया है, लेकिन फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के वादों ने भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और उनके दल को घेर लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कांग्रेस ने अब्दुल्ला फैमिली के साथ गठबंधन करके फिर से अपने राष्ट्र विरोधी मंसूबे को देश के सामने रख दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A का कलंक हटाने के साथ चुनाव की प्रतिबद्धता दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने निष्ठा रखी। ये चुनाव जम्मू कश्मीर के लोगों की लोकतंत्र पर आस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
CM योगी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर में अलग झंडे के फैसले का समर्थन करती है। क्या धारा 370 और 35A को वापस लाकर जम्मू कश्मीर को फिर से अशांत करनी के तरफ लाना चाहती है? कांग्रेस जम्मू कश्मीर के युवाओं के बदले, पाकिस्तान के साथ वार्तालाप करके अलगावाद का समर्थन करती है?
J&K में कांग्रेस ने किया है NC से गठबंधन
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुरुवार को चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की और कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात के तुरंत बाद चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की गई। गठबंधन की औपचारिक घोषणा एनसी संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में की। बैठक खत्म होने के बाद फारूक ने कहा कि कांग्रेस-एनसी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 11:09 IST