अपडेटेड 16 November 2024 at 22:41 IST

UP: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर योगी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब; लगे 'मोदी-योगी जिंदाबाद' के नारे

शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों, प्रांतीय सशस्त्र पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

Follow : Google News Icon  
kanpur-sisamau-road-show-cm-yogi
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर योगी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब | Image: Social Media X - Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यहां सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी का रोड शो निकला। खतरे की आशंका के बाद आला अधिकारियों ने आसमान से नजर रखने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा ड्रोन तैनात किए। रास्ते में पड़ने वाली इमारतों की छतों पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों, प्रांतीय सशस्त्र पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

यह रोड शो बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज, निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टावर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पर समाप्त हुआ। योगी के रोड शो में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे समेत करीब 500 महिलाएं शामिल हुईं, जो हाथ में 'कमल' (भाजपा का चुनाव चिन्ह) लिए विशेष साड़ी पहनी हुईं थीं। योगी का हेलीकॉप्टर पांडु नगर स्थित आईटीआई कॉलेज के हेलीपैड पर उतरा, जहां से मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो के लिए बजरिया स्थित रामबाग तिराहा पहुंचे। योगी की एक झलक पाने के बाद लोगों ने रथ पर सवार योगी पर पुष्प वर्षा करनी शुरू कर दी।

जनपद कानपुर के सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने जा रही है। 

यहां आयोजित रोड शो में... https://t.co/elxgbYOJvF

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024

योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, हुई पुष्पवर्षा

करीब एक घंटे के रोड शो में योगी ने हर वर्ग और समाज से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश की। जहां-जहां योगी का रथ निकला, लोग योगी पर पुष्प वर्षा कर समर्थन जताते रहे। रोड शो के दौरान 'मोदी-योगी जिंदाबाद' का गीत बजता रहा और लोगों ने योगी की ओर भगवा झंडे लहराए। छतों से सेल्फी लेने और कतारों में खड़े होने का युवाओं में क्रेज भी देखने को मिला। लोग नाचते हुए और नारे लगाते हुए नजर आए, 'बंटेंगे तो कंटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' और 'फतवे से न फरमान से, देश चलेगा बाबा साहब के संविधान से'।

योगी की अपील, न भूलें राम मंदिर और कमल का फूल

रोड शो के दौरान मथुरा, काशी और अयोध्या को याद करने की अपील की गई। इस दौरान इलाके के बाजार बंद रहे। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि 20 नवंबर को अपने अधिकारों का प्रयोग करते समय दो चीजें न भूलें... राम मंदिर और भाजपा का प्रतीक कमल। योगी आदित्यनाथ नौ नवंबर को भी चुनाव प्रचार के लिए कानपुर आए थे और उस समय उनकी जनसभा दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई थी। वहीं, गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी ने शाम को विजयनगर में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। यहां रोड शो शाम छह बजे शुरू हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और अन्य पदाधिकारी पैदल ही चल रहे थे और भाजपा के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

Advertisement

भगवा रंग की खुली गाड़ी में सवार थे सीएम योगी

योगी भगवा रंग की खुली गाड़ी में सवार थे। भाजपा सांसद अतुल गर्ग और भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा भी उसी गाड़ी में सवार थे। योगी अपनी दो उंगलियों से विजय चिन्ह 'वी' बनाकर जनता की ओर हाथ हिला रहे थे। पूरे रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम/भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे। पूरा रास्ता 'योगी-योगी, बुलडोजर बाबा' जैसे नारों से गुंजायमान रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा गुब्बारे और कमल का झंडा लिया हुआ था। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार गाजियाबाद में मोबाइल का टॉर्च जलाकर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

संतों की नगरी को बाबा ही चलाएंगे… गानों पर जमकर थिरकें लोग

यहां पर 'योगी जी आए हैं, योगी ही आएंगे। संतों की नगरी को, बाबा ही चलाएंगे और 'योगी-मोदी जिंदाबाद' आदि गीतों पर युवा थिरकते दिखे। आम लोगों ने 'एक ही नारा, एक ही नाम-जयश्रीराम, जयश्रीराम, योगी जी को जय श्री राम' आदि नारों से उनका स्वागत किया। योगी के वाहन के दोनों तरफ उमड़ा जनसैलाब उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखा। कानपुर की सीसामऊ और गाजियाबाद में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जो काम मुस्लिम लीग ने किया वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है- CM योगी
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 22:39 IST