अपडेटेड 28 October 2024 at 16:06 IST
UP By Election: 'न बटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले...', उपचुनाव में सपा की पोस्टर वार में एंट्री
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सपा और बीजेपी पोस्टर वार शुरू हो गई है। पोस्टर में सपा ने अब न बटेंगे न कटेंगे का स्लोगन लिखा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों में होने वाले उपचुनाव (BY Election) को लेकर सभी दलों की ओर तैयाारियां चरम पर है। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गई है। दो प्रमुख दलों बीजेपी ( BJP ) और सपा (SP) के बीच पोस्टर घमासान चल रहा है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में बीजेपी और सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा है जो काफी चर्चा में हैं। बीजेपी के दफ्तर के बाहर निषाद पार्टी के नेता की ओर से पोस्टर लगाया गया है।
बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है-सत्ताइस का नारा, निषाद है सहारा। इस तरह के पोस्टर सीएम आवास, राजभवन और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के आवास के बाहर लगाए गए हैं। अब इसल पोस्टर के जवाबा में सपा की ओर से भी शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए है। सपा कार्यालय के बाहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं।
UP उपचुनाव में पोस्टर वॉर शुरू
समाजवादी पार्टी ने जो होर्डिंग लगवाई है उसमें लिखा है न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे। हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। सपा की ओर से अब हिंदू मुस्लिम को एक रहने का नारा दिया गया है। अब इस पोस्टर वार पर भाजपा के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि यह दुनिया जानती है कि दो भाई भी आपस में बैठते हैं तो कट जाते हैं। तो जो बात मुख्यमंत्री ने कही है उसे बात का कोई सानी नहीं है।
निषाद पार्टी की ओर से भी लगाए गए पोस्टर
बता दें कि सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टल लगाए गए थे। जिसमें लिखा था-'सत्ताईस का सत्ताधीश'। इस पर पलटवार करते हुए। निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगवाए थे। इसके बाद एक बार फिर सपा ने कटेंगे तो बाटेंगे के स्लोगन पर पोस्टर लगाया है तो निषाद पार्टी की ओर से 'सत्ताइस का नारा, निषाद है सहारा' का पोस्टर लगाया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 15:13 IST