अपडेटेड 3 June 2024 at 10:41 IST

Exit Poll में मोदी की जीत से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex-Nifty ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव में NDA सरकार की जीत के अनुमान के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।

Follow : Google News Icon  
Sensex, Nifty at all-time high ahead of election results
चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार में बड़ी उछाल | Image: PTI/Facebook

Sensex-Nifty: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राजग सरकार की जीत के अनुमान के बीच घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने-आने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 प्रतिशत उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 808 अंक या 3.58 प्रतिशत चढ़कर 23,338.70 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

कई 'एग्जिट पोल' में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है। लोकसभ चुनाव के परिणाम चार जून को आएंगे।

30 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई

सेंसेक्स के सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक उछाल आया। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,613.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की जीत से खुश हुआ ये विदेशी नेता, वेस्टर्न मीडिया को दिखा दिया आईना

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 10:41 IST