अपडेटेड 19 October 2023 at 14:53 IST

इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी हैं... जगदलपुर की रैली में अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?

Amit Shah Rally: जगदलपुर पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने भूपेश बघेल सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया।

Follow : Google News Icon  
Home Minister Amit Shah
Home Minister Amit Shah | Image: self

Amit Shah Chhattisgarh Visit: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ताकत झोंक दी है। बीजेपी के धुरंधरों का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा लगने लगा है, जो वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

खबर में आगे पढ़ें:-

  • जगदलपुर में जमकर बरसे अमित शाह
  • भूपेश बघेल पर अमित शाह ने क्या कहा?
  • शाह ने क्यों कहा- इस बार यहां 3 दिवाली मनाएंगे?

दंतेश्वरी मंदिर में शाह ने की पूजा

जगदलपुर पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ शाह का स्वागत किया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की।

बघेल सरकार पर शाह का निशाना

परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है। बघेल सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता का पैसा लूटकर दिल्ली दरबार में पहुंचाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के दारू घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया को राहत नहीं! 22 नवंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

जगदलपुर की जनता से शाह ने कहा कि अगर आपने फिर से भूपेश बघेल को लाने की गलत की, तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी, वो कांग्रेस के एटीएम से दिल्ली पहुंच जाएगा। शाह ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो 27 गजार करोड़ रुपये में राज्य सरकार और पैसा जोड़कर जगदलपुर का विकास करेगी।

Advertisement

PM मोदी ने आदिवासियों को सम्मान दिया: शाह

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने देशभर में आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि

कांग्रेस सरकार के समय देश में मात्र 90 एकलव्य मॉडल स्कूल थे, जिनकी संख्या मोदी सरकार में 740 हो चुकी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा, तब भी दिवाली मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: परिवारवाद पर रार! जय शाह को लेकर राहुल के बयान पर भड़के असम CM हिमंता, बोले- 'वो अनपढ़ आदमी हैं'

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 October 2023 at 14:11 IST