अपडेटेड 16 November 2024 at 11:58 IST
'ओवैसी कभी मिलते हैं बोलो', '15 मिनट' के लिए शिवसेना नेता ने असदुद्दीन को ललकारा; माफी की मांग
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है, जिसमें असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Rahool Kanal-Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में '15 मिनट' की बात दोहराकर विवादों में फंस गए हैं। ओवैसी के खिलाफ महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) के नेता हमलावर हैं। अभी AIMIM सुप्रीमो के खिलाफ शिवसेना के एक नेता ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही शिवसेना नेता राहुल कनाल ने असदुद्दीन ओवैसी को मिल लेने की खुली चुनौती दी है।
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने निर्वाचन आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोलापुर में भड़काऊ भाषण देने, हिंसा भड़काने, शांति भंग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। राहुल कनाल ने लेटर में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ FIR दर्ज करने और लीगल एक्शन लेने की मांग की गई है।
राहुल कनाल ने असदुद्दीन ओवैसी को ललकारा
शिवसेना नेता राहुल कनाल ने असदुद्दीन ओवैसी को ललकारा भी है। सोशल मीडिया पर शिकायत का पत्र जारी करने के साथ उन्होंने लिखा- 'शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा। महाराष्ट्र अभी जवाब देगा। महाराष्ट्र में गुंडागर्दी और जहर नहीं चलता है। असदुद्दीन ओवैसी कभी मिलते हैं बोलो। महाराष्ट्र की अभी मेहमाननवाजी देखो।'
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया और कहा- 'महाराष्ट्र एक है, इसलिए सेफ है। हिंदू-मुस्लिम एक हैं यहां। हमें अपने बच्चों का अच्छा फ्यूचर चाहिए। फालतू की बातें नहीं। डिवलपमेंट और प्रोग्रेस चाहिए। ओवैसी खबरदार महाराष्ट्र में नाटक नहीं करना। असली शिवसैनिक और असल मुंबईकर हैं। बंबइया स्टाइल में कानूनन जवाब मिलेगा। 24 घंटे के अंदर सॉरी बोलना।'
Advertisement
सोलापुर की रैली में ओवैसी ने किया '15 मिनट' का जिक्र
AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। उसके पहले बुधवार को सोलापुर की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने जनता में जोश भरने की कोशिश की और इसी दौरान वो एक्टिंग करते हुए '15 मिनट' का जिक्र करने लगे।
मौजूदा राजनीतिक परिदृष्य में '15 मिनट' को भड़काऊ टिप्पणी और हिंदुओं के खिलाफ देखा जाता है, जिसका ओवैसी लगातार जिक्र करते रहे हैं। असल में '15 मिनट' वाली टिप्पणी 12 साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने की थी। अकबरुद्दीन ने कहा था, '100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।' टिप्पणी को हिंदुओं के लिए खतरे के रूप में देखा गया था। तभी से ओवैसी एक खास वोटबैंक को खींचने के लिए इसका जगह जगह इस्तेमाल करते रहे हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 11:58 IST