अपडेटेड 18 September 2021 at 12:43 IST
सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए बेटियों का भविष्य करें सुरक्षित, जानें कैसे करें आवेदन? यहां पढ़िए पूरी डिटेल
यदि माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो वे सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का लाभ उठा सकते हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

यदि माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो वे सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में बचत करने में एक बड़ी सुविधा यह है कि आप अपनी पसंद और आवश्यकता के आधार पर अपने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक या डाकघर में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह योजना मार्केट में अधिकांश छोटी बचत योजनाओं की तुलना में ज्यादा सुविधा प्रदान करती है साथ ही साथ सरकार का समर्थन इसे अधिक विश्वसनीय बनाता है। इस योजना के तहत कोई भी नागरिक अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए खाता खोल सकता है।
इसमें 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं। हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं और बेटी की उम्र 21 साल होने पर लगभग आपको 68 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना नियम
सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) खाता अभिभावक द्वारा अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र दस वर्ष से कम होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना में कहां खुलेगा खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए आप अपनी बेटी के नाम पर किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में दिए गए नियम के अनुसार अभिभावक एक बेटी के लिए योजना का लाभ उठा सकता हैं।
Advertisement
SSY खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। इस योजना के लिए जन्म प्रमाण पत्र सबसे जरुरी है बिना जन्म प्रमाण पत्र के योजना के तहत खाता नहीं खोला जा सकता है। बेटी के साथ-साथ माता-पिता या अभिभावक का भी जन्म प्रमाण जमा करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट,राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा: कैदियों और जेल की स्थिति में सुधार के लिए जेल विकास बोर्ड के गठन का विधेयक पारित
Advertisement
कब जमा होंगे खाते में पैसा
एक बार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खुल जाने के 14 साल बाद तक आपको पैसे जमा करने होंगे। इसके लिए एक साल में 1 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपया जमा कराया जा सकता है। खाता खुलने के 24 साल बाद तक आप खाते में पैसे जमा कर सकते हैं।
SSY खाता खुलवाने से कब मिलेगा लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत बेटी का खाता 21 साल में मैच्योर होता है। योजना के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये महीने का अकाउंट खुलवाता है तो उसे 14 साल तक हर साल 12 हजार रुपये यानी 1.68 लाख रुपये डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल इस रकम पर 8.6 फीसदी का ब्याज का लाभ मिल सकेगा। बेटी की उम्र 21 साल होने पर उसे 6 लाख 7 हजार 128 रुपये मिलेंगे।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 18 September 2021 at 12:38 IST