Updated March 19th, 2024 at 17:31 IST

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या होगा खास? CWC की बैठक में चर्चा के बाद सचिन पायलट ने बताया

पायलट ने आगे कहा कि ' CWC की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है। हमने अपने मेनिफेस्टों में किसान, नौजवान, महिलाएं और गरीब तबके पर फोकस किया है।

Reported by: Ravindra Singh
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर बोले सचिन पायलट | Image:X-@SachinPilot
Advertisement

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में सियासी पार्टियों ने चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने मंगलवार (19 मार्च) को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मे भी हिस्सा लिया। इस बैठक में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो से लेकर कई बातों पर चर्चा की।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कांग्रेस की घोषणा पत्र तैयार करने से जुड़ी बैठक को लेकर बताया, ‘आज कांग्रेस के मेनिफेस्टो की मीटिंग हुई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अनेक मुद्दों पर चर्चा की। खड़गे जी, राहुल जी ने जो गारंटी बोली है, उनको अमली जामा हमने पहनाया है। हम अपने मेनिफेस्टों में देश में जो हालात हैं, उनका विवरण करेंगे साथ ही ब्लू प्रिंट भी देंगे।’

Advertisement

मेनिफेस्टो में किसान, गरीब, नौजवान और महिलाओं पर चर्चा

पायलट ने आगे कहा कि ' CWC की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा हुई है। हमने अपने मेनिफेस्टों में किसान, नौजवान, महिलाएं और गरीब तबके पर फोकस किया है। आज देश में अमीर गरीब की खाई बढ़ गई है। देश में ऐतिहासिक बेरोजगारी है। सिर्फ जुमले, भाषण और विज्ञापन से देश नहीं चलता है। देश ठोस कार्रवाई करने से चलता है।'

Advertisement

‘न्याय’ का संदेश
हर घर, हर जन तक…

न्याय के पांच स्तंभ-किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय एवं इनके तहत दी गई 25 गारंटी हर वर्ग के अधिकारों को सुनिश्चित एवं भविष्य को सशक्त करेंगी।

हम सभी को मिलकर कांग्रेस के घोषणापत्र और ‘न्याय की गारंटियों’ को… pic.twitter.com/qERErBGJvW

— Sachin Pilot (@SachinPilot)

हर वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा एवं भविष्य को सशक्त बनाएंगे

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने CWC की बैठक के बाद सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पोस्ट किया, न्याय का संदेश, हर घर, हर जन तक, न्याय के पांच स्तंभ-किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय एवं इनके तहत दी गई 25 गारंटी हर वर्ग के अधिकारों को सुनिश्चित एवं भविष्य को करेंगी सशक्त, हम सभी को मिलकर कांग्रेस के घोषणापत्र और न्याय की गारंटियों को पहुंचाना है देश के घर-घर तक, देश व देशवासियों की प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कांग्रेस है हमेशा प्रतिबद्ध, समर्पित।

यह भी पढ़ेंः UP के गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे को मिल सकता है टिकट
 

Advertisement

Published March 19th, 2024 at 17:05 IST

Whatsapp logo