sb.scorecardresearch

Published 18:25 IST, October 8th 2024

उमर अब्दुल्ला दोनों सीट जीते तो रविंद्र रैना को मिली शिकस्त; J&K की 90 सीटों पर कौन हारा-कौन जीता?

J&K: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना खुद चुनाव हार गए हैं तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य सीट किश्तवाड़ पर बीजेपी की शगुन परिहार ने कमल खिला दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu and Kashmir assembly elections results
जम्मू कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हुए। | Image: PTI

Jammu and Kashmir Elections Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बहुमत हासिल कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। कुल 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 42 सीटों पर जीत चुकी है तो वहीं बीजेपी को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना खुद चुनाव हार गए हैं तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य सीट किश्तवाड़ पर बीजेपी की शगुन परिहार ने कमल खिला दिया है। इस बार मुकाबला सीधे एनसी और बीजेपी के बीच था। उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों पर जीत गए हैं। फिलहाल उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते हुए दिखाई दे सकते हैं। यहां जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों के परिणाम आपको बताते हैं...

जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों का रिजल्ट (Jammu Kashmir 90 Assembly Seats Results)'

सीट

जीत

हार

अंतर

अखनूर

मोहन लाल

अशोक कुमार

24679

अनंतनाग

पीरजादा मोहम्मद सईद (INC)

महबूब बेग (PDP)

1686

अनन्तनाग पश्चिम

अब्दुल मजीद भट्ट (NC)

अब्दुल गफ्फार सोफी (PDP)

10435

बाहु

विक्रम रंधावा ( BJP )

तरनजीत सिंह टोनी (INC)

11251

बांदीपुरा

नदीम उदीन भट्ट (INC)

उस्मान अब्दुल मजीद (निर्दलीय)

811

बनी

रामेश्वर सिंह (निर्दलीय)

जीवन लाल ( BJP

2048

बनिहाल

सज्जाद शाहीन (NC)

इम्तियाज अहमद शान (PDP)

6110

बारामूला

जाविद हसन बेग (NC)

शोईब नवी लोन (निर्दलीय)

11773

बसोहली

दर्शन कुमार ( BJP )

लाल सिंह (INC)

16034

बीरवाह

शफी अहमद वाणी (NC)

नजीर अहमद खान (निर्दलीय)

4161

भदरवाह

दलीप सिंह ( BJP )

शेख महबूब इकबाल (NC)

10130

बिलावर

सतीश कुमार शर्मा ( BJP )

मनोहर लाल शर्मा (INC)

21368

बिश्नाह

राजीव कुमार ( BJP )

नीरज कुन्दन (INC)

15627

बडगाम

उमर अब्दुल्ला (NC)

आगा सैयद मुंतजार मेहंदी (PDP)

18485

बुधल

जावेद इकबाल (NC)

चौधरी जुल्फकार अली ( BJP )

18908

सेंट्रल शाल्टेंग

तारिक हमीद कर्रा (INC)

मुहम्मद इरफान शाह (निर्दलीय)

14395

चडूरा

अली मोहम्मद डार (NC)

मोहम्मद यासीन भट्ट (PDP) 

17218

चानपोरा

मुस्ताक गुरू (NC)

सैयद मोहम्मद अलताफ बुखारी (अपनी पार्टी)

5688

चिनैनी

बलवंत सिंह मनकोटिया ( BJP )

हर्ष देव सिंह (पैंथर्स पार्टी)

15611

छंब

सतीश शर्मा (निर्दलीय)

राजीव शर्मा ( BJP )

6929

चरार-ए-शरीफ

अब्दुल रहीम राथर (NC)

गुलाम नबी लोन (PDP)

11496

डीएच पोरा

सकीना मसूद (NC)

गुल्जार अहमद डार (PDP)

17449

देवसर

पीरजादा फिरोज अहमद (NC)

मोहम्मद सरताज मेहंदी (PDP)

840

डोडा

मेहराज मलिक (AAP)

गजय सिंह राणा ( BJP )

4538

डोडा पश्चिम

शक्ति राज परिहार ( BJP )

प्रदीप कुमार (INC)

3453

डोरू

गुलाम अहमद मीर (INC)

मोहम्मद अशरफ मलिक (PDP)

29728

ईदगाह

मुबारक गुल (NC)

गुलाम नबी भट्ट (निर्दलीय)

1680

गांदरबल

उमर अब्दुल्ला (NC)

बशीर अहमद मीर (PDP)

10574

गुलाबगढ़

खुर्शीद अहमद (NC)

ऐजाज अहमद ख़ान (निर्दलीय)

6527

गुलमर्ग

पीरजादा फारूक अहमद शाह (NC)

गुलाम हसन मीर (अपनी पार्टी)

4191

गुरेज

नजीर अहमद खान (NC)

फकीर मोहम्मद खान ( BJP )

1132

हब्बाकदल

शमीम फिरदौस (NC)

अशोक कुमार भट ( BJP )

9538

हंदवाड़ा

सजाद गनी लोन (पीपुल्स कांफ्रेस)

चौधरी मोहम्मद रमजान (NC)

662

हजरतबल

सलमान सागर (NC)

आसिया नक्श (PDP)

10295

हीरानगर

विजय कुमार ( BJP )

राकेश कुमार (INC)

8610

इंदरवाल

प्यारे लाल शर्मा (निर्दलीय)

गुलाम मोहम्मद सरूरी (निर्दलीय)

643

जम्मू पूर्व

युधवीर सेठी ( BJP )

योगेश साहनी (INC)

18114

जम्मू उत्तर

शाम लाल शर्मा ( BJP )

अजय कुमार सधोत्रा (NC)

27363

जम्मू पश्चिम

अरविंद गुप्ता ( BJP )

मनमोहन सिंह (INC)

22127

जसरोटा

राजीव जसरोटिया ( BJP )

ब्रजेशवर सिंह (निर्दलीय)

12420

कालाकोट-सुंदरबनी

रणधीर सिंह ( BJP )

यशु वर्धन सिंह (NC)

14409

कंगन

मईन मेहर अली (NC)

सैयद जमात अली शाह (PDP)

3819

करनाह

जावेद अहमद मिर्चल (NC)

नसीर अहमद अवान (पीपुल्स कांफ्रेस)

6262

कठुआ

भारत भूषण ( BJP )

संदीप मजोत्रा (BSP)

12117

खानसाहिब

सैफ उद बिन भट्ट (NC)

हकीम मोहम्मद यासीन शाह (JKPDF-S)

11614

खानयार

अली मोहम्मद सागर (NC)

शेख इमरान (निर्दलीय)

9912

किश्तवाड़

शगुन परिहार ( BJP )

सज्जाद अहमद किचलू (NC)

521

कोकिनाग

जफर अली खटाना (NC)

हरून रशीद खटाना (PDP)

6162

कुलगाम

मोहम्मद यूनुफ तरिगामी (CPMI)

सायर अहमद रेशी (निर्दलीय)

7838

कुपवाड़ा

मीर मोहम्मद फयाज (PDP)

नसीर असताम वानी (NC)

9797

लाल चौक

शेख अहसान अहमद (NC) 

मोहम्मद अशरफ मीर (अपनी पार्टी)

11343

लंगेट

खुर्शीद अहमद शेख (निर्दलीय)

इरफान सुल्तान पंडिथपुरिया (पीपुल्स कांफ्रेस)

1602

लोलाब

कसार जमशेद लोन (NC)

दाऊद बशीद भट्ट (निर्दलीय)

7871

मढ़

सुरिंदर कुमार ( BJP )

मुल्ला राम (INC)

23086

मेंढर

जावेद अहमद राणा (NC)

मुर्ताज अहमद खान ( BJP )

14906

नगरोटा

देवेन्द्र सिंह राणा ( BJP )

जोगिंदर सिंह (NC)

30472

नौशेरा

सुरिंदर कुमार चौधरी (NC)

रविंदर रैना ( BJP )

7819

पाडेर-नागसेनी

सुनील कुमार शर्मा ( BJP )

पूजा ठाकुर (NC)

1546

पहलगाम

अलताफ अहमद वानी (NC)

रफी अहमद मीर (अपनी पार्टी)

13756

पंपोर 

हसनैन मसूद (NC)

जहूर अहमद मीर (PDP)

2763

पट्टन

जावेद रियाज (NC)

इमरान रजा अंसारी (पीपुल्स कांफ्रेस)

603

पुंछ हवेली

एजाज अहमद जन (NC)

अब्दुल गानी ( BJP )

20879

पुलवामा

वहीद उर रहमान पारा (PDP)

मोहम्मद खलील बंद (NC)

8148

आरएस पुरा- जम्मू दक्षिण

नरिंदर सिंह रैना ( BJP )

रमन भल्ला (INC)

1966

रफियाबाद

जावेद अहमद डार (NC)

यवार अहमद मीर (अपनी पार्टी)

9202

राजौरी

इफ्तकार अहमद (INC)

विबोध कुमार ( BJP )

1404

राजपोरा

गुताम मोदी उद्दीन मीर (NC)

सैयद बशीर अहमद (PDP)

14313

रामबन

अरजुन सिंह राजू (NC)

सूरज सिंह परिहार (निर्दलीय)

9013

रामगढ़

देवेन्द्र कुमार मन्याल ( BJP )

यश पॉल कुन्डल (INC)

14202

रामनगर

सुनील भरद्वाज ( BJP )

अशरी देवी (पैंथर्स पार्टी)

9306

रियासी

कुलदीप राज दुबे ( BJP )

मुमताज अहमद (INC)

18815

साम्बा

सुरजीत सिंह सलाथिया ( BJP )

रविंदर सिंह (निर्दलीय)

30309

शानगुस-अनन्तनाग पूर्व

रियाज अहमद खान (NC)

अब्दुल रहमान भट (PDP)

14532

शोपियां

शबीर अहमद कुली (निर्दलीय)

शेख मोहम्मद रफी (NC)

1207

श्री माता वैष्णो देवी

बलदेव राज शर्मा ( BJP )

जुगल किशोर (निर्दलीय)

1995

सोनावरी

हिलाल अकबर लोन (NC)

यशीर रेशी (निर्दलीय)

13744

सोपोर

इरशाद रसूद कर (NC)

मुर्सलीन अजीर (निर्दलीय)

20356

श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा

बशीर अहमद शार वीरी (NC)

इल्तिजा मुफ्ती (PDP)

9770

सुचेतगढ़

घारू राम ( BJP )

भूषण लाल (INC)

11141

सूरनकोट

चौधरी मोहम्मद अकरम (निर्दलीय)

मोहम्मद शाहनवाज (INC)

8851

थन्नामंडी

मुजफ्फर इकबाल खान (निर्दलीय)

मोहम्मद इकबाल मलिक ( BJP )

6179

त्राल

रफीक अहमद नाइक (PDP)

सुरेंद्र सिंह (INC)

460

त्रेहगम

शैफुल्लाह मीर (NC)

बशीर अहमद डार (पीपुल्स कांफ्रेस)

3626

उधमपुर पूर्व

रणबीर सिंह पठानिया ( BJP )

पवन खजुरिया (निर्दलीय)

2349

उधमपुर पश्चिम

पवन कुमार गुप्ता ( BJP )

सुमीत मगोत्रा (INC)

20752

उरी

सज्जाद सफी (NC)

ताज मोही उद दिन (निर्दलीय)

14469

विजयपुर

चन्द्र प्रकाश ( BJP )

राजेश कुमार परगोत्रा (NC)

19040

वागूरा-क्रीरी

इरफान हफीज लोन (INC)

सैयद बशरत अहमद बुखारी (PDP)

7751

जदीबल

तंवीर सदीक (NC)

अबिद हुसैन अंसारी (पीपुल्स कांफ्रेस)

16173

जैनपोरा

शौकत हुसैन गनी (NC)

एजाज अहमद मीर (निर्दलीय)

13233

Updated 19:41 IST, October 8th 2024