अपडेटेड 15 February 2024 at 16:32 IST

रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, BJD ने किया समर्थन का ऐलान

ओडिशा की तीन राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया।

Follow : Google News Icon  
Ashwini Vaishnav filed nomination for Rajya Sabha
अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन | Image: X- @AshwiniVaishnaw

ओडिशा की तीन राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। वैष्णव ने ओडिशा विधानसभा परिसर में राज्यसभा निर्वाचन पीठासीन अधिकारी अबनीकांत पटनायक के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव में वैष्णव की उम्मीदवारी के समर्थन का ऐलान किया था। बीजद ने 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। 

रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव के साथ नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के 13 विधायक मौजूद थे। नामांकन के तुरंत बाद वैष्णव ने कहा, "मुझे राज्यसभा के माध्यम से ओडिशा की सेवा करने का एक और मौका देने के लिए मैं अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे ओडिशा की और भी बेहतर सेवा करने के लिए और अधिक ऊर्जा व प्रेरणा दें। मैं भगवान राम के सेवक की तरह निर्बाध रूप से काम करूंगा और तब तक काम करूंगा जब तक ओडिशा प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना के अनुसार एक विकसित राज्य नहीं बन जाता।”

केंद्रीय मंत्री ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया, तब बीजद का कोई भी नेता मौजूद नहीं था। वैष्णव ने जब 2019 के राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब बीजद नेता सस्मित पात्रा और अमर पटनायक उनके साथ मौजूद थे।

Advertisement

बीजद के दो उम्मीदवार देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया पहले ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। ओडिशा विधानसभा में बीजद विधायकों की संख्या को देखते हुए उसके तीन उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी। हालांकि, नवीन पटनायक की पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारे और एक सीट भाजपा उम्मीदवार वैष्णव के लिए छोड़ दी।

ओडिशा से राज्यसभा सदस्य के रूप में वैष्णव, अमर पटनायक और प्रशांत नंदा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त होगा।विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच होगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

Advertisement

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है) 
 

इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार का जब विधानसभा के बाहर हुआ लालू यादव से सामना
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 15:46 IST