अपडेटेड 22 May 2024 at 21:04 IST
राहुल के बयान पर PM मोदी बोले- शहजादे ने माना कांग्रेस के सिस्टम ने SC-OBC की पीढ़ियों को तबाह किया
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एसटी, एससी, ओबीसी की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया। आज शहजादे ने खुद ये बात मान ली है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

PM Narendar Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिस्टम वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। दिल्ली के द्वारिका में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बहुत बड़ा सच स्वीकार कर लिया, उन्होंने मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को घोर विरोधी रहा है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एसटी, एससी, ओबीसी की कितनी ही पीढ़ियों को तबाह किया। आज शहजादे ने खुद ये बात मान ली है।
कांग्रेस ने शिक्षा में एससी-एसटी-ओबीसी,दलित का आरक्षण छीना- पीएम
कांग्रेस ने हायर एजुकेशन में हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों का हक छीनने का काम किया। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों के साथ कितना अन्याय किया है। कांग्रेस सरकार ने चुपचाप एक चाल चली, अचानक जामिया-मिलिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया। इससे इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया।
Advertisement
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, "मैं जब से पैदा हुआ हूं, तब से सिस्टम में बैठा हूं। मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं, आप मुझसे सिस्टम को नहीं छिपा सकते, यह कैसे काम करता है, यह किसका पक्ष लेता है, किसकी रक्षा करता है, किस पर हमला करता है, मैं सब कुछ जानता हूं, क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आया हूं।"
Advertisement
उन्होंने कहा, "जब मेरी दादी प्रधानमंत्री थीं, मेरे पिता प्रधानमंत्री थे, और जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तो मैं प्रधानमंत्री के घर जाता था, इसलिए मैं जानता हूं कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है, मैं आपको एक बात बता सकता हूं, यह सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है, गंभीर रूप से और हर स्तर पर।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 19:46 IST