अपडेटेड 23 May 2024 at 15:13 IST
'कोई माई का लाल SC-ST और OBC का आरक्षण छीन नहीं सकता', हरियाणा के भिवानी में PM मोदी की बड़ी रैली
भिवानी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है। INDI वालों का अपना अलग वोटबैंक है, वोटबैंक के लिए देश का विभाजन करवाया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Narendra Modi: हरियाणा के भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता, INDI जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका ये हाल हुआ है। उन्होंने कहा कि 5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है? प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने (विपक्ष) गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। पीएम मोदी ने कहा कि इनकी (INDI गठबंधन) सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है। पीएम मोदी ने इस दौरान मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा।
भिवानी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है। INDI वालों का अपना अलग वोटबैंक है, वोटबैंक के लिए देश का विभाजन करवाया। एक भारत और दो मुस्लिम कंट्री बनाईं। अब बोल रहे हैं कि भारत में भी पहले अधिकार मुसलमानों का है। पीएम मोदी ने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को 'वोट जिहाद' को देना चाहते हैं।
'INDI जमात का आरक्षण के खिलाफ षड्यंत्र'
उन्होंने कहा कि बंगाल में भी INDI जमात का आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है उसका भांडा फूट गया है, जो बंगाल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। बंगाल की CM ने घोषणा की वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी और मुस्लिम को आरक्षण देकर रहेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, TMC और INDI के सारे दल अपने वोटबैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं।
Advertisement
'वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई माई का लाल SC-ST और OBC का आरक्षण छीन नहीं सकता है। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। ये भाषण नहीं मोदी की गारंटी है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोटबैंक खुश करने के लिए INDI गठबंधन के दल कुछ भी कर सकते हैं।
'ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है'
जनता से जुड़ने की कोशिश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है, लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है। दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है। INDI गठबंधन पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि INDI अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए INDI वालों में झगड़ा शुरू हो गया। अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। 5 साल, 5 पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 15:13 IST