अपडेटेड 19 February 2024 at 14:35 IST
कल्कि धाम मंदिर के जरिए BJP करेगी सपा-बसपा के गढ़ में सेंधमारी... और मिशन 2024 की तैयारी!
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सोमवार को संभल में Kalki Dham Temple का शिलान्यास किया। कल्कि मंदिर कार्यक्रम से इतर संभल बीजेपी के लिए चुनावी नजरिए से जरूरी है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Sambhal News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह के दौरान पीएम मोदी ने पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।
पीएम मोदी बताते हैं कि कई एकड़ में फैला कल्कि धाम मंदिर कई मायनों में विशिष्ट होगा। ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा। प्रधानमंत्री कहते हैं, '10 अवतारों के जरिए हमारे शास्त्रों में केवल मनुष्य ही नहीं, बल्कि अलग-अलग स्वरूपों में ईश्वरीय अवतार को प्रस्तुत किया गया है। यानी हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए हैं।'
तीसरा मंदिर, जिसके कार्यक्रम में आए मोदी
साल 2024 का ये तीसरा बड़ा मौका है और मंदिर है, जिसके कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। 14 फरवरी को पीएम मोदी ने मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात के अंदर हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। अभी वो संभल में कल्कि मंदिर का उद्घाटन करने गए हैं।
Advertisement
BJP करेगी सपा-बसपा के गढ़ में सेंधमारी!
संभल में कल्कि मंदिर के शिलान्यास को राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी की कोशिश कहीं ना कहीं लोकसभा चुनावों में लाभ लेने की होगी। वो इसलिए कि संभल वो लोकसभा क्षेत्र है, जहां से समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से लेकर रामगोपाल यादव तक ने संसद का सफर किया है।
संभल लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ रही है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी संभल में राज किया। 1998 और 1999 के चुनावों में मुलायम सिंह यहां से जीते, फिर 2004 के लोकसभा चुनावों में राम गोपाल यादव ने सपा का झंडा गाड़ा। हालांकि 2009 में बसपा उम्मीदवार के रूप में शफीकुर्रहमान बर्क ने जीत हासिल की।
Advertisement
हालांकि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने संभल सीट जीती और सत्यपाल सिंह सांसद चुने गए। 2019 में बीजेपी के हाथ से फिर ये सीट फिसल गई थी और बसपा से सपा में आए शफीकुर्रहमान बर्क सांसद चुने गए थे। फिलहाल 2024 में बीजेपी की कोशिश फिर से संभल लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने की रहेगी।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 14:24 IST