अपडेटेड 5 May 2024 at 17:16 IST

'अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे सपा-कांग्रेस', इटावा में PM मोदी ने किया तगड़ा प्रहार

प्रधानमंत्री ने इटावा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए आने वाले पांच साल ही नहीं, बल्कि 25 सालों का रास्ता बना रहा है।

Follow : Google News Icon  
Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: PTI

PM Narendra Modi Etawah Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर सिर्फ अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि 'शाही परिवार' का वारिस ही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा, यह कुप्रथा 'चाय वाले' ने तोड़ दी है।

प्रधानमंत्री ने सपा के गढ़ माने जाने वाले इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी भारत के लिए आने वाले पांच साल ही नहीं बल्कि 25 सालों का रास्ता बना रहा है। मोदी यह सब क्यों कर रहा है क्योंकि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा।” उन्होंने कहा, “यह सपा-कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं? यह अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी@अमेठी टू रायबरेली, क्या वायनाड के वोटिंग पैटर्न से कांग्रेस को सता रहा है हार का डर?

मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "इन परिवारवादियों की विरासत क्या है.... गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख। कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर मानता है।” उन्होंने कहा, “लेकिन मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों माताओं-बहनों को मिला शौचालय है और दलितों-पिछड़ों को मिली बिजली, गैस और नल (से पानी) जैसी सुविधा है।"

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी की बनाई गई विरासत सबके लिए है। हम चाहते हैं कि 2047 में आपका ही बेटा-बेटी प्रधानमंत्री बने, मुख्यमंत्री बने। शाही परिवार का वारिस ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनेगा यह कुप्रथा इस चाय वाले ने तोड़ दी है।"

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 17:16 IST