अपडेटेड 31 May 2024 at 15:30 IST
कन्याकुमारी में नरेंद्र मोदी की साधना; सूर्य नमस्कार, तिलक-कंठी माला और ओम जाप... PM की खास Photos
कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री मोदी 'ध्यान मग्न' हैं। 30 मई की शाम से 1 जून तक तकरीबन 45 घंटे नरेंद्र मोदी साधना में लीन रहेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

PM Narendra Modi in Kanniyakumari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ध्यान साधना के पथ पर निकले हैं। लोकतंत्र के महापर्व में 76 दिन की घनघोर साधना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकांतवास में चले गए हैं। चुनावी राजनीति से दूर समंदर की लहरों के बीच कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री मोदी 'ध्यान मग्न' हैं। 30 मई की शाम से 1 जून तक तकरीबन 45 घंटे नरेंद्र मोदी साधना में लीन रहेंगे। मतलब जब 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव खत्म हो जाएगा, पीएम मोदी की ध्यान साधना भी पूरी हो जाएगी।
कन्याकुमारी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। माना जाता है कि पूज्य हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती ने भी भगवान शिव की प्रतीक्षा करते हुए एक पैर पर खड़े होकर इसी स्थान पर ध्यान लगाया था। आज प्रधानमंत्री मोदी यहीं चिंतन मनन कर रहे हैं। इसकी खास तस्वीरें कन्याकुमारी से सामने आई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में एक नई सुबह सूर्य को नमस्कार किया है। भगवा वस्त्र पहने पीएम मोदी ने समुद्र के किनारे खड़े होकर उगते सूरज को जल अर्पित किया। उसके बाद उन्होंने सूर्य के सामने हाथ जोड़े।
पीएम मोदी के हाथ में एक माला थी, जिसको वो फेरते हुए और जप करते हुए नजर आए।
Advertisement
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के 'ध्यान' से पहले देश में सियासी तूफान, ममता ने दी धमकी तो कांग्रेस को सता रहा नुकसान का डर
एक तस्वीर में पीएम मोदी ध्यान साधना में लीन दिखे। माथे पर तिलक लगा हुआ था और हाथों में माला थी। हाथ जोड़कर बैठे प्रधानमंत्री मोदी ओम जाप कर रहे थे।
Advertisement
एक नई तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे बैठे हुए देखा गया है। यहां एकांत चित होकर पीएम मोदी बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें: समंदर के 500 मी. अंदर, 130 साल पहले स्वामी ने लगाया ध्यान, क्या है विवेकानंद रॉक मेमोरियल का इतिहास?
एक अन्य तस्वीर में पीएम मोदी हाथ में माला लिए हुए विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बाहर टहलते हुए भी नजर आए। नरेंद्र मोदी नंगे पैर थे और गले में भगवा दुपट्टा था।
पीएम मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भारतीय जनता पार्टी अपने तीसरे कार्यकाल की ओर देख रही है और प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में अपनी पार्टी के लिए व्यापक प्रचार किया है। प्रधानमंत्री ने 76 दिनों में रैलियों और रोड शो समेत लगभग 206 चुनाव अभियान कार्यक्रम किए। उन्होंने अलग-अलग समाचार और मीडिया प्लेटफार्मों के साथ लगभग 80 इंटरव्यू भी किए। प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के अंत में आध्यात्मिक यात्रा कन्याकुमारी गए हुए हैं। 2019 में उन्होंने केदारनाथ का दौरा किया,और 2014 में उन्होंने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 11:07 IST