अपडेटेड 24 August 2023 at 18:21 IST

नवदीप रिणवा होंगे यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त, 1999 बैच के हैं IAS अफसर

मालूम हो कि IAS अजय कुमार शुक्ला 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे।

Follow : Google News Icon  
नवदीप अभी अलीगढ़ कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं
नवदीप अभी अलीगढ़ कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं | Image: self

उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त के पद पर नवदीप रिणवा की तैनाती की गई है। रिणवा 1999 बैच के IAS अफसर हैं। उन्हें अजय कुमार शुक्ला की जगह चुनाव आयुक्त बनाया गया है। नवदीपर रिणवा को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नामित किया गया है। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही बाकी हैं, ऐसे में उससे पहले यूपी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले गये हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें

  • चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
  • किसी और पद पर नहीं रह सकते नवदीप रिणवा
  • अधिसूचना में प्रधान सचिव राहुल शर्मा के हस्ताक्षर

नवदीप अभी अलीगढ़ के कमिश्नर पद पर हैं तैनात

मालूम हो कि IAS अजय कुमार शुक्ला 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं नवदीप अभी अलीगढ़ कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। दो साल पहले उन्हें यूपी में तैनाती मिली है। वो अयोध्या के कमिश्नर भी रहे।

अधिसूचना में क्या कहा गया

इस नियुक्ति को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से एक अधिसूचना चारी हुई है। जिसमें कहा गया है कि नवदीप रिणवा को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से आगामी आदेशों तक यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नामित किया जाता है। अधिसूचना में कहा गया है कि नवदीप रिणवा के पास अभी जो भी पदभार होंगे, वो तत्काल प्रभाव से वापस सौंप देंगे और चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे।

Advertisement

किसी अतिरिक्त कार्यभार को ग्रहण नहीं कर सकते

भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय की तरफ से जारी एक अधिसूचना में प्रधान सचिव राहुल शर्मा के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि नवदीप रिणवा यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने के दौरान किसी अतिरिक्त कार्यभार को ग्रहण नहीं कर सकते हैं। उन्हें राज्य सचिवालय में निर्वाचन विभाग के प्रभारी, सरकार के सचिव पदाभिहित किया जाएगा।

2024 लोकसभा चुनाव

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष हैंं। ऐसे में जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं चुनाव आयोग भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'गांधी, मोदी, कलाम का इंडिया चांद पर, जिन्ना का पाकिस्तान...' PAK पत्रकार ने कसा अपने हुक्मरानों पर तंज

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 24 August 2023 at 18:17 IST